Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana 2023: राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवार के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे आई.ए.एस., आर.ए,एस., आई.आई.टी. आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी., एवं राजकीय इंजिनियर एवं मेडिकल आदि में चयन उपरान्त आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की गई है.

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023
राजथान सरकार द्वारा अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाकर अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन कर सकते हैं.
- विद्या संबल योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन
- राजस्थान शुभशक्ति योजना
- राजस्थान जन सूचना पोर्टल
- पीम मुद्रा लोन योजना
Anuprati Coaching Yojana 2023 Last Date
कार्यक्रम | तारीख |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत इच्छुक कोचिंग संस्थाओं के नवीन/ नवीकरण/ अतिरिक्त परीक्षाओं के प्रस्ताव ऑनलाइन किए जाने की तिथि | 28 मार्च 2023 से 30 मार्च 2024 तक |
कोचिंग करने हेतु इच्छुक लाभार्थियों के ऑनलाइन आवेदन करने की पहली तिथि | 06 अप्रैल 2023 |
कोचिंग करने हेतु इच्छुक लाभार्थियों के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 23 अप्रैल 2023 |
अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि
क्र.सं. | विभिन्न स्तर | संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा हेतु | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हेतु |
1 | प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 65,000 | 25,000 |
2 | मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 30,000 | 20,000 |
3 | साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर | 5,000 | 5,000 |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लाभ
- प्रोफेशनल एवं तकनिकी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों जैसे आई.आई.टी., आई.आई.एम., ए,आई.आई.एम., एन.आई.टी., एन.एल.यू. आदि प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा संस्थान में प्रवेश लेने के उपरांत अभ्यर्थी को 40,000 रूपए से लेकर 50,000 रूपए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
- राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित राजकीय मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज आर.पी.एम.टी./आप.पी.ई.टी. में सफल होने तथा राजकीय संस्थान में प्रवेश लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को 10,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए पात्रता
- आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार से होना चाहिए.
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से अधिक न हो.
- अभ्यर्थी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्तीर्ण कर लिया हो.
- अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले लिया गया होगा.
Anuprati Coaching Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट
- प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने पर शिक्षण संस्था का आईडी कार्ड एवं प्रथम सेमेस्टर की फीस की प्रति.
- बैंक खाता डिटेल्स
ऐसे करें मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको राजस्थान एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: अब आपको एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करना होगा. पहले से रजिस्टर्ड यूजर, डायरेक्ट पोर्टल पर लॉग इन करें.
- स्टेप 3: पोर्टल पर लॉग इन होने के बाद आपको सर्च बॉक्स में SJMS टाइप करके सर्च करना होगा.
- स्टेप 4: अब आपको SJMS SMS आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 5: इसके बाद समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं की सूची खुल जायेगी, आपको CM Anuprati Coaching & DBT Voucher Yojana पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 6: अब अगले पेज में आपको स्कीम में अनुप्रति कोचिंग योजना एवं लॉग इन टाइप में स्टूडेंट का चयन करना होगा.
- स्टेप 7: इसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा.
- स्टेप 8: फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें एवं दस्तावेजों को अपलोड करें.
- स्टेप 9: सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 10: इस प्रकार आपका मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.
Leave a Comment