विद्या संबल योजना: राजस्थान सरकार अपने राज्य में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने और पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से कई प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है.
इसके अंतर्गत विभाग द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावास में विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्ति जिनकी न्यूनतम पात्रता बीएड तथा स्नातकोत्तर हैं और पढ़ाने का उन्हें अनुभव हों, उनके लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाने के लिए विद्या संबल योजना प्रारंभ की गई है.
विद्या संबल योजना के बारे में
- इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी पूर्ण करने के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी.
- जिसके माध्यम से गेस्ट फैकेल्टी को नियुक्त कर समस्त छात्रों का पाठ्यक्रम समय पर पूरा किया जा सके और राज्य में बेरोजगारी की समस्या को भी दूर किया जा सके.
- इसके योजना के माध्यम से राजस्थान में शैक्षिक स्तर को बढ़ाने में भी एक मुख्य कदम साबित होगा और शिक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकेगा.
- राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राजस्थान राज्य में शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से इन्होंने दिसंबर 2021 में विद्या संबल योजना को संपूर्ण राजस्थान राज्य में शुरू करने की घोषणा की थी.
- प्रदेश में संचालित विद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावासों में आवासरत कक्षा 9 से 12 के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से अनुभवी व्यक्तियों को गैस्ट फैकेल्टी के रूप में लगाया जाएगा.
इसे भी देखे: Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023
विद्या संबल योजना विवरण
योजना | विद्या संबल योजना |
योजना की घोषणा कब हुई | वर्ष 2021 में |
कंहा शुरू हुई | राजस्थान में |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | राज्य में गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति करना |
कितना मिलेगा वेतनमान | प्रति दिन 400 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये प्रति माह मिलेगा |
आवेदन प्रिक्रिया | ऑनलाइन |
विद्या संबल योजना के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत करीब 75000 बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा.
- इस योजना के लिए राजस्थान सरकार ने 5 करोड़ अतिरिक्त का बजट प्रस्ताव किया है.
- प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सकेगा.
- इस योजना के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में समय से पाठ्यक्रम पूरा हो सकेगा.
- इसके अंतर्गत फैकेल्टी को कक्षा के हिसाब से प्रति घंटा के हिसाब से मानदेय की सुविधा प्रदान की जाएगी.
विद्या संबल योजना के लिए पात्रता
- इसके लिए नौकरी पाने वाले को राजस्थान का निवासी होना आवश्यक है.
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि.
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
- विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
- भूमि प्रमाण पत्र.
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
विद्या संबल योजना राजस्थान 2023 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म कैसे भरे?
इस योजना में आवेदन के लिए हमे सबसे पहले विद्या संबल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है.
इसमें आपको पंजीकरण फॉर्म को डाउनलोड करना होगा तथा उसमे पूछी गई जानकारी जैसे नाम व पता, शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज आदि को भरना है.
अपने शैक्षणिक योग्यता दस्तावेजो की एक प्रतिलिपि आपको इस पंजीकरण फॉर्म के साथ लगानी है.
फिर आपको जंहा आप आवेदन के लिए अप्लाई कर रहे है उस स्कूल व कॉलेज में जाकर उस फॉर्म को जमा करना होगा.
फिर आपकी योग्यता व साक्षात्कार को देखने के बाद आपका चयन किया जाएगा तथा आपको इसमें लिखित परीक्षा भी देनी होगी.
विद्या संबल योजना में कैसे देखे अपना स्टेटस
आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जो कि हमने ऊपर दी हुई है पर जाकर लॉग इन करना है फिर आपके सामने होम पेज खुल जायेगा.
फिर आपको विद्या संबल योजना मेरिट लिस्ट व स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने डिस्ट्रिक्ट वाईज मेरिट लिस्ट खुल जाएगी.
आपका नाम अगर इस सूची में होगा तो आपको मिल जायेगा और आप इसके लिए पात्र होंगे.
जरुर पढ़े: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: न्यूनतम 1000/- रूपए मिलेगी मासिक पेंशन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.