राजस्थान शुभ शक्ति योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गयी है. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार श्रमिक परिवार की बेटियों को 55000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. श्रमिक परिवार की बेटी जिसकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी हैं। उसें इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले पैसे का उपयोग बेटी की पढाई, प्रशिक्षण, व्यवसाय प्रारम्भ करने तथा विवाह हेतु किया जा सकता है.
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के सिर्फ श्रमिक परिवारों को ही शामिल किया जाएगा. Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023 के अंतर्गत श्रमिक परिवार की अधिकतम दो पुत्रियों अथवा महिला हिताधिकारी को और उसकी एक पुत्री को प्रोत्साहन राशि देय होगी. राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 के अंतर्गत लड़की के माता-पिता अथवा दोनों कम से कम एक वर्ष से मंडल में पंजीकृत श्रमिक होने चाहिए. इच्छुक उम्मीदवारों को इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए इस योजना में आवेदन करना होगा.
राजस्थान शुभ शक्ति योजना का उद्देश्य
दोस्तों, श्रमिक परिवारों आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण वह अपनी बेटियों का उचित पालन-पोषण नहीं कर पाते और न ही उच्च शिक्षा प्रदान कर पाते हैं. इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 को शुरू किया है.
यह भी पढ़ें: Kanya Sumangala Yojana: लड़कियां को मिलेंगे पढ़ाई के लिए 15,000 रुपए, लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य श्रमिक परिवार की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, एवं उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना है. तथा श्रमिक परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी शादी के बोझ को परिवार के ऊपर कम करना है. इस हेतु राज्य सरकार बेटी के शिक्षण, प्रशिक्षण, एवं विवाह हेतु 55000 रूपए की आर्थिक मदद प्रदान करती है.
शुभ शक्ति योजना राजस्थान के लाभ
- इस योजना का लाभ राजस्थान की श्रमिक बेटियों को प्रदान किया जाएगा.
- Shubh Shakti Scheme के अंतर्गत श्रमिक परिवार की बेटियों एवं हिताधिकारियों को 55000 रूपए की आर्थिक सहायता की जायेगी.
- इस योजना के जरिये गरीब परिवार की बेटियों को उच्च शिक्षा मिलेगी.
- Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2022 के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि का उपयोग बेटी की शिक्षा, प्रशिक्षण, स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने तथा विवाह हेतु किया जा सकता है.
- श्रमिक परिवार के ऊपर बेटी की शादी का आर्थिक बोझ कम होगा.
Shubh Shakti Yojana के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदिका राजस्थान राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए.
- शुभ शक्ति योजना के तहत राज्य की अविवाहित महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।
- आवेदिका की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.
- इस योजना के अंतर्गत महिला /बेटी कम से कम 8 वी होनी चाहिए ।
- यदि आवेदिका के पास स्वयं का मकान है तो, उसमे शौचालय होना चाहिए.
- आवेदिका के परिवार में माता-पिता श्रमिक होने चाहिए.
- राज्य की महिलाओ और बेटियों का बैंक अकाउंट होना चाहिए इस बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा प्रोत्साहन धनराशि ट्रांसफर की जाएगी ।
- श्रमिक द्वारा जब इस योजना के लिए आवेदन किया जाए उससे 1वर्ष पूर्व कम से कम 90 दिन तक श्रमिक के रूप में कार्य किया हो।
यह भी पढ़ें: PM Mudra Loan Yojana: शुरू करना है खुद का बिज़नेस? सरकार दे रही बिना गारंटी 10 लाख का लोन
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023 के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- बालिका का आयु प्रमाण पत्र
- 8 वी पास का रिजल्ट
- हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र की प्रतिलिपि।
- भामाशाह परिवार कार्ड या भामाशाह नामांकन का फोटोकापी।
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ?
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद डाउनलोड मेनू में जाकर शुभ शक्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड कर लें.
- अब इसका प्रिंटआउट निकल लें.
- अब फॉर्म को सावधानीपूर्वक सही-सही भरें.
- पूरा फॉर्म भरने के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करें.
- अब आवेदन फॉर्म को क्षेत्रीय श्रम विभाग या मण्डल सचिव, या अन्य विभाग के सक्षम अधिकारी को जमा करना होगा ।
- इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Leave a Comment