Atal Pension Yojana Chart: भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों को बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अटल पेंशन योजना (APY) आरम्भ की है. इस स्कीम के अंतर्गत हितग्राहियों को आयु के हिसाब से हर महीने, तिमाही अथवा छमाही प्रीमियम का भुगतान करना होता है, एवं 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें पेंशन दी जाती है.
अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस स्कीम में निवेश करके न्यूनतम 1000 रूपए एवं अधिकतम 5000 रूपए तक गारंटीयुक्त पेंशन प्राप्त की जा सकती है.

Atal Pension Yojana Chart: जानिये कितना निवेश करने पर कितनी मिलेगी पेंशन
यदि आप 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 1000 रूपए की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको हर महीने 42 रूपए से लेकर 264 रूपए तक निवेश करना होगा.
इसी प्रकार यदि आप 2000 रूपए मासिक पेंशन प्राप्त करना चाहते हो तो हर महीने 84 रूपए से लेकर 528 रूपए तक निवेश करना होगा.
3000 रूपए मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए 126 रूपए से लेकर 792 रूपए तक निवेश करना होगा.
4000 रूपए मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए 168 से 1054 रूपए मासिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
इसी प्रकार 5000 रूपए मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए हर महीने 210 रूपए से लेकर 1318 रूपए तक निवेश करना होगा.
नोट: प्रीमियम की राशि आयु के हिसाब से देय होती है. अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी तालिका का अध्ययन करें.
- राष्ट्रीय पेंशन योजना मिलेंगे 3000 रु. प्रतिमाह
- श्रम योगी मानधन पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
- प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना
Atal Pension Yojana Chart PDF
अटल पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें?
वह सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जो अटल पेंशन योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपका जिस बैंक में खाता है, वहां जाना होगा.
- बैंक जाकर आप अटल पेंशन योजना का फॉर्म प्राप्त करें.
- फॉर्म प्राप्त कर लेने के बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, आयु, बैंक खाता संख्या आदि दर्ज करें.
- उसके बाद फॉर्म के साथ सहायक दस्तावेजों को संलग्न करें.
- आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भर जाने के बाद फॉर्म को बैंक में जाकर जमा करा दें.
- इस प्रकार आप अटल पेंशन योजना में आवेदन कर सकते हैं.
नोट: प्रीमियम की राशि लाभार्थी के बैंक खाते से हर महीने ऑटो डेबिट (Auto Debit) की जायेगी.
Atal Pension Yojana Application Form PDF
अटल पेंशन योजना के मुख्य तथ्य
- अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए आवेदन की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक पेंशन राशि को मासिक 1000 रूपए, 2000 रूपए, 3000 रूपए, 4000 रूपए एवं 5000 रूपए के रूप में चुन सकता है.
- 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन मिलना शुरू होगी.
- अटल पेंशन योजना में आवेदन करने केलिए लाभार्थी के पास बैंक खाता होना आवश्यक.
- इस योजना की प्रीमियम की राशि लाभार्थी के बैंक खाते से काटी जायेगी.
- अटल पेंशन योजना में किये गए योगदान की राशि आयकर धरा 80CCD के तहत टैक्स छूट के योग्य है.
Leave a Comment