राजस्थान स्कॉलरशिप 2022 – राजस्थान राज्य में छात्रवृति योजना के लागू होने से यह समय छात्रों के लिए काफी प्रसन्नता भरा हुआ है। इस योजना के जरिए छात्र अपनी आगे की उच्च शिक्षा को प्राप्त करने का सपना पूरा कर सकते हैं। सरकार द्वारा किए गए शोध में यह पाया गया है कि कितने ही छात्र गरीब होने के पश्चात भी पढ़ाई- लिखाई इत्यादि में बहुत तेज होते हैं, लेकिन गरीबी तथा अन्य कारणों से अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं। राजस्थान सरकार ने इन्हीं गरीब, होशियार व तेज बच्चों के लिए इस योजना की शुरुआत की है।

Scholarship Scheme Rajasthan योग्यता मापदंड
- इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु आपको राजस्थान राज्य का नागरिक होना अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी आयु 17 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार केवल अन्य पिछड़े वर्ग, अनूसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के छात्र-छात्राओं को ही योजना का लाभ प्रदान करेगी।
- इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाने वाले सभी छात्र-छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख तथा इससे कम की होनी चाहिए तथा अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों की वार्षिक आय 1.5 लाख तथा इससे कम की होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता किसी मान्यता प्राप्त स्कूल व कालेज का छात्र नहीं होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आपका बैंक अकाउंट खाता होना अनिवार्य है।
राजस्थान छात्रवृति योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आईडी कार्ड/ पैन कार्ड (पहचान के लिए)
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट खाता
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र
- मोबाइल नंबर
- विद्यार्थी के हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटो, इत्यादि।
राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2022 आनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदनकर्ता राजस्थान छात्रवृति योजना के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आधिकारिक पोर्टल sje.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- अब आपके सामने एक पेज़ खुलेगा जिसमें आपको स्कॉलरशिप पोर्टल का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपके सामने कई विकल्प आएंगे जैसे बाहामास, आधार, फेसबुक, गूगल। आपको इनमें से किसी एक विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने पंजीकरण फार्म खुल जाएगा। आप इसमें अपनी सारी जानकारी, अपना नाम, पता, नंबर इत्यादि सही-सही भरें।
- पंजीकरण फार्म भरने के पश्चात आप इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अंत में आप लाग-इन कर दें। इसी के साथ आपकी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होती है।
- आपको आवेदन फार्म जमा करने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं लगता है।
राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2022 के अंतर्गत राजस्थान राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए किसी भी प्रकार के सूचना, स्थिति व सूची तथा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी आपको राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर प्रदान की जाएगी।
Leave a Comment