प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना | PM Shram Yogi Mandhan Yojana | पीएम श्रम योगी मानधन योजना एप्लीकेशन फॉर्म | Shram Yogi Mandhan Yojana In Hindi
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक सरकारी योजना है जिसकी शुरुआत फरवरी 2019 में की गयी थी. यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों (UW) की बुढ़ापे की आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रतिमाह 3000 रूपए की धनराशि पेंशन के रूप में दी जाएगी, यानि सालाना 36000 रूपए की पेंशन दी जायेगी.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023
इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. PM Shram Yogi Mandhan Yojana स्वेच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जिसके तहत 60 वर्ष की आयु के पश्चात प्रार्थी को 3000 रूपए की मासिक पेंशन देना सुनिश्चित की जाती है. यदि किसी कारणवश लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की 50% राशि लाभार्थी की पति/पत्नी को दी जाती है. पारिवारिक पेंशन सिर्फ पति या पत्नी के लिए लागू रहती है.
PM Shram Yogi Mandhan Yojana Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
कब शुरू की गयी | फरवरी 2019 में |
लाभार्थी | असंगठित क्षेत्र के कामगार (मजदूर) |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://maandhan.in/ |
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana का उद्देश्य
दोस्तों, जैसे की आप सभी जानते हैं की, असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापें में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और वह अपने परिवार पर आश्रित हो जाते हैं. इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखकर यह योजना शुरू की गयी है.
प्रधानमंत्री शौचालय योजना | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
Pradhan Mantri Awas Yojana | Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana |
इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग जैसे मजदूर, रिक्शा चालक, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, कोबलर, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, वॉशर मैन आदि इस योजना में आवेदन कर सकते हैं, और बुढ़ापे में अपना जीवन सही तरह से व्यतीत कर सकते है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को दैनिक जीवन निर्वाह करने के लिए आर्थिक तंगी से न जूझना पड़े और और वह सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके.
PM Shram Yogi Mandhan Yojana पात्रता
- इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी ही उठा सकते है.
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक की मासिक आय 15000 रूपए या उससे कम होनी चाहिए.
- सरकारी कर्मचारी इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते।
- इनकम टैक्स भरने वाले लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- हाल ही में खिंचा हुआ पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana (मासिक अंशदान)
इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को प्रतिमाह अपनी उम्र के अनुसार प्रीमियम देना होगा. योजना में आवेदन करने के बाद 18 वर्ष की आयु के लोगों को 55 प्रति माह देने होंगे। 25 वर्ष की आयु वालों को 80 और 40 वर्ष की आयु वालों को 200 प्रति माह प्रीमियम के रूप में देने होंगे। निचे हमने मासिक योगदान की एक सारिणी साझा की है, जिसकी सहायता से आप आसानी से समझ सकते हैं की आपको कितना मासिक प्रीमियम देना होगा.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन कैसे करें?
- इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र (CSC Center) जाना होगा.
- साथ में सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, अन्य ज़रूरी कागजात को ले जाना होगा.
- आपको ये सभी डॉक्यूमेंट सीएससी (CSC) एजेंट या ऑनलाइन काम करने वाले दुकानदार को देना है।
- वह आपका फॉर्म भर देगा और साथ में आपको इस योजना का प्रिंट आउट निकाल कर दे देंगे.
इस प्रकार आप आसानी से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Leave a Comment