UP Bhagya Laxmi Yojana 2023: बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने, बाल विवाह एवं कन्या भ्रूर्ण हत्या जैसे अपराधों पर लगाम लगाने, बेटियों के शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने एवं बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है. इस स्कीम के तहत बेटी के जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. आइये जानते हैं, इस योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता के बारे में एवं अन्य महत्वपूर्ण विवरण.

UP Bhagya Laxmi Yojana 2023
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म पर उसकी माँ को 50,000 रूपए का बांड एवं 5,100 रूपए की राशि दी जाती है. बेटी के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 3000 रूपए, कक्षा 8 में प्रवेश लेने पर 5000 रूपए, कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 7000 रूपए एवं कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 8000 रूपए की राशि दी जाती है. इसके अलावा बेटी के आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर 2 लाख रूपए की मदद की जाती है.
- अनाथ बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 4000 रूपए
- उत्तर प्रदेश पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट
- यूपी पारिवारिक लाभ योजना स्टेटस चेक
- कन्या सुमंगला योजना
ऐसे करें भाग्य लक्ष्मी योजना में आवेदन
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए यहाँ बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- स्टेप 2: ऑफिसियल वेबसाइट से यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
- स्टेप 3: अब फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, आदि विवरण दर्ज करें.
- स्टेप 4: उसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें.
- स्टेप 5: अब आवेदन फॉर्म को महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में जाकर जमा करा दें.
- स्टेप 6: इस प्रकार आपका यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता
- बालिका का परिवार उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- परिवार की समस्त स्त्रोतों से प्राप्त आय 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- बच्ची के जन्म के 1 महीने के भीतर उसका रजिस्ट्रेशन आंगनवाडी केंद्र में जरुर होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ राज्य के सिर्फ बीपीएल परिवारों को मिलेगा.
- इस योजना का लाभ बीपीएल परिवार की अधिकतम 2 बालिकाओं को ही दिया जाएगा.
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- माता-पिता का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि
Leave a Comment