Parivarik Labh Yojana Check Status 2023: समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के जीवन स्तर में सुधार हेतु उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य स्तर पर कई प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का संचालन किया जाता है. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना शुरू की गयी है.

क्या है राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
इस स्कीम के अंतर्गत यदि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के एकमात्र कमाने वाले मुखिया / सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में सरकार उस परिवार को 30000 रूपए का आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाता है. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का संचालन उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है.
जिन परिवारों ने पारिवारिक लाभ योजना में आवेदन किया है, वह निचे प्रदान की गयी प्रक्रिया का विधिपूर्वक पालन करके पारिवारिक लाभ योजना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
पारिवारिक लाभ योजना स्टेटस चेक कैसे करें
- स्टेप 1: सर्वप्रथम आपको राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- स्टेप 2: होम पेज पर आपको आवेदन पत्र की स्थिति का ऑप्शन मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
- स्टेप 4: इस पेज में आपको जिला, एवं अकाउंट नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
- स्टेप 5: सभी विवरण दर्ज करने के बाद Search बटन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 6: इसके बाद पारिवारिक लाभ योजना स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा.
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता
- आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक का परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन करने वाला होना चाहिए.
- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं परिवारों को प्रदाय होगा, जिनके परिवार में एकमात्र कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो चुकी है.
- मृतक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र के 56000 एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46000 रूपए प्रतिवर्ष होनी चाहिए.
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मुखिया की मृत्यु का मृत्यु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- मुखिया का आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
Leave a Comment