Samajik Suraksha Pension Yojana: राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री लघु एवं सीमान्त किसान कृषक सहायता योजना संचालित है. सामजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थीयों को 500-750 रूपए पेंशन दी जाती थी, जिसे बढाकर अब न्यूनतम 1000 रूपए कर दी गई है. यानि अब 75 वर्ष तक के सभी पेंशनर्स को प्रतिमाह 1000 रूपए की पेंशन दी जायेगी.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
राजस्थान सरकार द्वारा लगाये जा रहे मंहगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन के बाद 1 जून 2023 से बढ़ी हुई पेंशन राशि मिलना आरम्भ हो जायेगी. इसी के साथ पेंशन राशि में प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी होगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पेंशन राशि में वृद्धि से राज्य सरकार पर प्रतिमाह 185 करोड़ रूपए और प्रतिवर्ष 2222.70 करोड़ रूपए का अतिरिक्त भार आएगा. अभी प्रतिमाह लगभग 700 करोड़ रूपए खर्च होते हैं.
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना
- Mehngai Rahat Camp Registration
- राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
कैसे लें बढ़ी हुई पेंशन राशि का लाभ
सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बढ़ी हुई पेंशन राशि का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी पेंशन धारकों को मंहगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन राशि मई महीने से मिलेगी, जो कि एक जून 2023 को दी जाएगी। बढ़ी हुई पेंशन राशि से सभी पेंशनधारकों को आर्थिक संबल मिलेगा.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जनआधार कार्ड
- बैंक खाते की डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवास प्रमाण पत्र आदि
Leave a Comment