Rashtriya Swasthya Bima Yojana: देश के आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवारों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से “राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना” (National Health Insurance Scheme) की शुरुआत की गयी है. इस स्कीम के जरिये उम्मीदवार को 30000 रूपए की राशि का बीमा प्रदान किया जाएगा. इस बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना में आवेदन करना होगा. आवेदन करने के सम्पूर्ण जानकारी हम इस लेख में साझा करने जा रहें है, इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें:-
Rashtriya Swasthya Bima Yojana : कैसे करें योजना में ऑनलाइन पंजीकरण

स्मार्ट राशन कार्ड 2020 बनाने के लिए आवेदन – Smart Ration Card हेतु आवेदन पत्र
क्या है राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना (RSBY)
इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण क्षेत्र के असंगठित कामगारों को प्रदान किया जाएगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को अच्छी स्वास्थय सेवाएं प्रदान करना है. योजना के तहत सरकार द्वारा 30000 रूपए तक की धनराशि का बीमा प्रदान किया जाएगा. इस योजना के जरिये जितने भी आर्थिक रूप से कमजोर लोग है, उन्हें सरकार स्वास्थय बीमा प्रदान करेगी. नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के मदद से अस्पताल में भर्ती होने पर गरीब नागरिकों को कैशलेस उपचार प्रदान किया जाएगा.
योजना के लाभ
- इस योजना के जरिये लोगों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं मिलेगी.
- लोगों को स्वस्थ्य सम्बन्धी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.
- परिवार के पांच सदस्यों का निःशुल्क इलाज
- अस्पताल में भर्ती होने की दशा में 30000 रूपए तक का वार्षिक इलाज निःशुल्क।
- भर्ती के दौरान सभी दवाएं निःशुल्क।
- भर्ती के दौरान मरीज को मुफ्त भोजन।
- खून की जांच, एक्सरे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, इत्यादि जांचों की निःशुल्क सुविधा.
- इस योजना में लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों को शामिल किया जाएगा.
- इन सभी परिवारों को 5 लाख रूपए तक के इलाज का लाभ निःशुल्क मिल सकता है.
- इस योजना के सफल संचालन के लिए सरकार 1.5 लाख हेल्थ सेंटर खोलेगी।
राष्ट्रीय स्वस्थ्य बीमा योजना में आवेदन कैसे करें ?
- इस योजना के तहत सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा एक सूची तैयार की जायेगी, जिसमे बीपीएल परिवारों को चिन्हित किया जाएगा।
- बीपीएल परिवारों से संपर्क कर उन्हें चिकित्सा बीमा पालिसी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
- सम्बंधित क्षेत्रों में पंजीकरण केंद्र स्थापित किये जाएगा.
- इन पंजीकरण केंद्रों में जाकर लोग अपना नामांकन करा सकेंगे.
- नामांकन के बाद बीमा कार्ड बनवाना होगा.
- बीमा कार्ड बनवाने के लिए आपको पंजीकरण केंद्र में जाना है. वहां आवेदक की उँगलियों के निशान को स्कैन किया जाएगा एवं फोटो ली जायेगी.
- उम्मीदवार और उसके परिवार के सदस्यों की बायोमेट्रिक डिटेल्स ली जाएगी।
- सभी जानकारी संगृहीत करने के बाद लाभार्थी को स्वास्थय बीमा कार्ड प्रदान किया जाता है.
- इस कार्ड के जरिये लाभार्थी राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना के अंतर्गत शामिल अस्तपतालों में 30000 रूपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है.
Kisan Credit Card Yojana: अगर उठाना चाहते हैं किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ, तो ऐसे करें आवेदन
Leave a Comment