Mukhya Mantri Kanya Suraksha Yojana: महिला सशक्तिकरण एवं बेटियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है. इसी प्रकार बिहार सरकार द्वारा बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना (MKSY) चलाई जा रही है. इस योजना के तहत सरकार बेटियों (Scheme For Daughter) के जन्म से लेकर पढ़ाई तक के खर्चे वहन करती है. इस योजना के तहत बेटियों को 51,100 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
Mukhya Mantri Kanya Suraksha Yojana

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बढ़ावा देना तथा साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, आदि को रोकना एवं एवं बेटियों के जन्म दर को बढ़ावा देना है. इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को उनके जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत राज्य सरकार बेटियों को कुल 51,100 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. यह राशि बालिकाओं को अलग-अलग किस्तों के रूप में दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Apki Beti Hamari Beti Yojana: लड़कियों को मिलेंगे 21000 रूपए, जानिये आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
Key Highlights Of Mukhya Mantri Kanya Suraksha Yojana
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | बिहार सरकार |
उद्देश्य | महिला सशक्तिकरण एवं बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बढ़ावा देना |
लाभार्थी | राज्य की बालिकाएं |
लाभ | 51,100 रूपए की आर्थिक सहायता |
Bihar Kanya Suraksha Yojana के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के जन्म दर को बढ़ाना है, तथा बेटियों को बोझ समझने वाले लोगों की सोच में परिवर्तन करना है. इस MKSY के अंतर्गत बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है, एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ा देना है, व भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह जैसे अपराधों पर अंकुश लगाना है.

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के लाभ
- इस योजना के तहत बालिकाओं को सरकार द्वारा 51,100 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
- वित्तीय सहायता किस्तों के रूप में प्रदान की जायेगी.
- इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- इस योजना से बाल विवाह पर रोक लगेगी, व लड़कियों की साक्षरता का अनुपात बढ़ेगा.
- शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी.
देखना न भूले: Balak Balika Protsahan Yojana: 10वीं पास छात्रों को मिलेंगे 10000 हजार रूपए, ऐसे करे आवेदन !
कन्या सुरक्षा योजना धनराशि का विवरण
- इस योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म होने पर 2000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
- बालिका के 1 वर्ष पूर्ण होने व टीकाकरण होने पर 1000 रूपए दिए जाएंगे.
- आधार कार्ड बनने के बाद 2000 रूपए दिए जाएंगे.
- 12वीं कक्षा पास करने पर 10000 रूपए दिए जाएंगे.
- स्नातक (Graduation) पास होने पर 25000 रूपए दिए जायेगें.
- सेनेटरी नेपकिन के लिए कन्याओ को 300 रूपये की सहायता प्रदान कि जायेगी
- सरकार द्वारा बालिकाओ के युनिफोर्म के लिये 1 से 2 साल की उम्र में 600 रूपये, और 3 से 5 साल की उम्र में 700 रूपये, और 6 से 8 साल की उम्र में 1000 रूपये तथा 9 से 12 साल की उम्र में 1500 रूपये दिए जायेगे
बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के लिए पात्रता
- आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- एकल परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
- प्राथमिक या माध्यमिक स्तर की स्कूल या 12वीं कक्षा में अध्ययनरत सभी छात्राएं इस योजना के पात्र होंगी.
- आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी रेखा के निचे जीवन-यापन करने वाले परिवार की लड़कियां इस योजना के पात्र होंगी.
- सरकारी सेवा में कार्यरत माता-पिता की बेटियों के लिए यह योजना लागू नहीं होगी |
आवश्यक दस्तावेज
- जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का पहचान पत्र
- गरीबी रेखा से नीचे रहने का प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता विवरण
- आधार कार्ड
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट (अविवाहित लड़कियों के लिए 10000 रूपए पाने के लिए)
- स्नातक की मार्कशीट (25000 रूपए प्राप्त करने के लिए)
मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना में आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें.
- सर्वप्रथम आपको आंगनवाड़ी केंद्र या सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जाना होगा.
- वहां से आप इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
- आवेदन फॉर्म को सही-सही भरकर, इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके फॉर्म को आंगनबाड़ी सेविका के पास जमा करें।
- उसके बाद आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन फॉर्म को सक्षम अधिकारीयों द्वारा जाचा जायेगा.
- उसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी इसको स्वीकृत करेंगे।
- उसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Bal Shramik Vidya Yojana: गरीब बालक बालिका को मिलेंगे हर महिने 1200 रुपये, ऐसे करे आवेदन
Rajasthan Shubh Shakti Yojana: लड़की की शादी पर मिलेंगे 55000 रूपए, जानिये कैसे
Kanya Sumangala Yojana: लड़कियां को मिलेंगे पढ़ाई के लिए 15,000 रुपए, लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन
Leave a Comment