PM Mudra Loan Yojana: दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की, कोरोना वायरस के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गयी है, उद्योग धंधे और कारोबार ठप से हो गए हैं, जिसके कारण लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोग अब स्वयं का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं. यदि आप भी स्वयं का बिज़नेस शुरू करने की सोच रहें हैं तो, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत आप 10 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है.
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वार अप्रैल 2015 में की गयी थी. इस योजना के अंतर्गत यदि व्यक्ति स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहता है तो वह इस योजना के अंतर्गत बिना गारंटी के 10 लाख रूपए तक का लोन ले सकता है.

मुद्रा लोन को 3 श्रेणियों में विभाजित किया गया है जो निम्न प्रकार है:
शिशु लोन: इस श्रेणी के अंतर्गत लाभार्थी को 50 हज़ार रूपए तक का लोन प्रदान किया जाता है.
किशोर लोन: इस श्रेणी के अंतर्गत उम्मीदवार को 50 हज़ार से लेकर 3 लाख रूपए तक का लोन प्राप्त को सकता है.
तरुण लोन: इस श्रेणी के अंतर्गत आवेदक को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए अधिकतम 10 लाख रूपए तक लोन प्राप्त हो सकता है.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: जानिये कब आएगी आपके बैंक खाते में 2000 रूपए की अगली क़िस्त
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के फायदे
- स्वयं का व्यापार शुरू करने के लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत लोन ले सकता है.
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के अंतर्गत बिना गारंटी के 10 लाख रूपए का लोन लिया जा सकता है.
- PMMY का उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना है.
लोन के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बिज़नेस का प्रकार
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- इनकम टैक्स रिटर्न
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन कैसे करें?
यदि आप मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन चाहते है तो आवेदन करने के लिए आपको निचे दी गयी प्रक्रिया से गुजरना होगा.
- सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा, जहाँ से आपको लोन के लिए अप्लाई करना है.
- बैंक जाकर बैंक के प्रबंधक से संपर्क कर वहां से पीएम मुद्रा योजना का आवेदन फॉर्म ले लें.
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी सूचनाएं सही-सही भरें.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद, सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें.
- अब आवेदन फॉर्म का सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच की जायेगी.
- यदि आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन-पत्र एवं कागज़ात सही है, तो आपको एक महीने के भीतर लोन प्राप्त हो जाएगा.
Leave a Comment