PM Kisan Yojana 2021: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KSNY) के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी (PM Sh Narendra Modi) जी ने देश के तक़रीबन 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना की आठवीं क़िस्त (PM Kisan Yojana 8th Installment) जारी की. इस अवसर पर मौजूद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पश्चिम बंगाल इस योजना से जुड़ गया है और राज्य के 7 लाख से अधिक किसानों को आज इसका लाभ मिल रहा है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार छोटे एवं सीमान्त किसानों को सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. सरकार की और से किसानों को ये आर्थिक सहायता 2000 रूपए की तीन किस्तों में मिलती है. इस योजना के अंतर्गत 2000 रूपए की पहली क़िस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक, दूसरी क़िस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच एवं तीसरी क़िस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी की जाती है.
यदि आपने अभी तक इस योजना में आवेदन नहीं किया है तो आज ही इस योजना में आवेदन करे, ताकि आप भी इस योजना में लाभ ले सकें। किसान सम्मान निधि योजना (PM-KSNY) में आवेदन आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट @pmkisan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं, आवेदन की स्थिति, एवं लाभार्थी सूची भी चेक कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के अंतर्गत नौवीं क़िस्त का भुगतान भारत सरकार द्वारा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच की जाएगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने वाले किसान भाइयों को नौवीं क़िस्त जल्द जारी की जा सकती है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले किसान PM Kisan Status 9th Installment 2021 सीधे अपने मोबाइल फ़ोन या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. इस लेख में हमने पीएम किसान PM Kisan Status 9th Installment Status चेक करने की प्रक्रिया साझा की है. जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल फ़ोन में उपयुक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हो.
बता दे, अधिकांश किसान ऐसे है कि जिनके खाते में अभी तक 2000 रूपये की क़िस्त नहीं आई है। इसका कारण यह है कि उनके फॉर्म में गलतियां जरूर हुई होगी। उनको आवेदन फॉर्म में आधार कार्ड नंबर ठीक से नहीं डाला हुआ होगा। इसके अलावा फॉर्म में बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code ठीक से नहीं लिखा हुआ होगा। या फिर उनका आधार कार्ड बैंक में अपडेट नहीं होगा। या फिर आवेदन में गलत जानकारी दे रखी होगी। इसके अलावा नाम की भी गलती हो सकती है जैसे कि आधार कार्ड में जो नाम है वह फॉर्म में नहीं लिखा होने पर, या फिर बैंक अकाउंट में आपका नाम अलग है और आधार कार्ड में आपका नाम अलग होने पर।
इस सब गलतियों के कारण किसानो के खाते के खाते में पैसे नहीं आ पाते है। जो किसान नए आवेदन के लिए फॉर्म भर रहे है तो इन सब गलतियों को ध्यान में रखकर फॉर्म भरे। इसके अलावा इन गलतियों को ठीक करने के लिए आपको किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन गलतियों को ठीक कर लें। निचे कुछ स्टेप है जिससे आप गलतियों को ठीक कर सकते है।