(ऑनलाइन पंजीकरण) स्माम किसान योजना एप्लीकेशन फॉर्म PDF: SMAM Kisan Yojana 2023 Registration Details in Hindi

SMAM Kisan Yojana 2022 Application Form PDF @ agrimachinery.nic.in | स्माम किसान योजना दस्तावेज, पात्रता , लाभ | SMAM Kisan Scheme Registration Details in Hindi | ऑनलाइन स्माम किसान योजना पंजीकरण

SMAM Kisan Yojana 2020

स्माम किसान योजना 2022 को केंद्र सरकार द्वारा पुरे देशभर के किसानो की खेती को आसान बनाने के उद्देश्य से लागु किया गया है| आज का युग आधुनिक युग है इसी को देखते हुए मोदी सरकार खेती करने के लिए किसानो को नए टेक्नोलॉजी उपकरण उपलब्ध कराएगी| इस योजना में सरकार देश के किसानों को 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी देकर आर्थिक रूप से मज़बूत करेगी जिससे किसान सरलता से कृषि हेतु आधुनिक उपकरण खरीदकर खेती में वृद्धि कर सके| इस लेख के माध्यम से स्माम किसान योजना 2022 से सम्बंधित सारी जानकारी हिंदी में आपको देंगे जैसे की आवेदन कैसे करें, पात्रता दस्तावेज़ etc अत: इस योजना का लाभ उठाने के लिए हमारे साथ आर्टिकल पर लास्ट तक जरूर बने रहे|

PM Swanidhi Yojana Application Form PDF Details in Hindi

SMAM Kisan Yojana 2022 क्या है ?

देश भर के किसान जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वे सब इस स्कीम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| यह योजना सभी किसानो के लिए सामान है अत: किसी भी प्रकार का जाती वर्ग के आधार पर कोई कम ज्यादा लाभ नहीं है| अगर आप किसान है तो SMAM Kisan Yojana 2022 के अंतर्गत आते है तो अवश्य इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है| केंद्र सरकार की एक फार्मिंग मशीनरी स्कीम है जिसमे किसान कृषि यन्त्र पर सब्सिडी का हकदार होगा| SMAM Kisan Yojana 2022 के जरिये किसानो को आर्थिक लाभ सरकार की और से मिलेगा|

SMAM Kisan Yojana 2022 Details in Hindi

योजनास्माम किसान योजना
किसके द्वारा लागु की गयीप्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेशभर की सभी किसान
उद्देश्यकिसानों को आधुनिक यंत्रों से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना
आवेदन  प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://agrimachinery.nic.in/

स्माम किसान योजना 2022 का उद्देश्य

आज के युग में खेती करना बहुत कठिन हो गया है इसी के चलते किसानो को अब आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए जिससे कृषि को बढ़ाकर आय में वृद्धि कर सकते है ऐसे किसान जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है और खेती के लिए कृषि यन्त्र नहीं खरीद उनको केंद्र सरकार स्माम किसान योजना 2022 के तहत सभी प्रकार के आधुनिक उपकरण के लिए सहायता प्रदान करेगी| मोदी सरकार 50 से 80 तक की सब्सिडी देकर किसानो को खेती के लिए नयी टेक्नोलॉजी से बने उपकरण का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहन करती रहेगी| इस SMAM Kisan Yojana 2022 के कारण किसानो के मनोबल और फसलों दोनों में काफी वृद्धि होगी, जिससे सभी को फायदा होगा|

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म

SMAM Kisan Yojana 2022 के लाभ

  • सभी प्रकार की खेती करने वाले किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा
  • खेती करने के लिए 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी पर आधुनिक उपकरण केंद्र सरकार की तरफ से मिलेगी
  • इस योजना के जरिये किसानो की आर्थिक स्थति में सुधर होगा और सबका मनोबल बढ़ेगा
  • सभी किसान ऑनलाइन आवेदन भरकर इस योजना का लाभ उठा सकते है
  • इसके बाद किसान कृषि यन्त्र खरीदकर अपना फसल में बढ़ोतरी कर सकते है
  • इस योजना में सभी वर्ग के लोगो को (SC, ST, OBC) वर्ग को मिलेगा ।

SMAM Kisan Yojana 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • इस योजना के लिए देश के सभी किसान पात्र होंगे|
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पहचान पत्र
  • आईडी प्रूफ कॉपी (आधार कार्ड / Driving Licence / VoterID कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट)
  • खेती भूमि का अधिकार (आरओआर) की कॉपी.
  • अनुसुचित जाति से है तो जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

स्माम किसान योजना 2022 में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

देश के इच्छुक सभी किसान स्माम किसान योजना 2022 आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो कर सफलतापूर्वक स्वयं अपना एप्लीकेशन भर सकते है|

  • आपको सबसे पहले अधिकारीक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक होगा
  • इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर इक नया पेज जिसमे Farmer विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको कंप्यूटर पर इक और पेज दिखेगा जहां पर आपको अपना राज्य और आधार नंबर डालना होगा
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, इसमें आप अपने से सम्बंधित सभी जानकारी भरकर, सबमिट बटन पर क्लिक करें|
    Farmer Registration Form
  • इस प्रकार आपका पंजीकरण स्माम स्कीम के तहत आसानी से सफल हो जायेगा|

स्माम किसान योजना आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें ?

  • सर्वप्रथम आप ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Tracking” मेनू में जाकर “Track Your Application” का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा.
  • इस पेज में आपको रिफरेन्स नंबर डालना है.
  • अब आपको आवेदन की स्थिति का पता चल जायेगा.

SMAM Scheme Subsidy Calculator कैसे देखे ?

किसान लाभार्थी स्माम किसान योजना के तहत सब्सिड़ी कैलकुलेट करना चाहते है तो आप नीचे जिए गए सभी स्टेप्स फॉलो करके सम्बंधित जानकारी हासिल कर सकते है|

  • ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करने के बाद, आपके सामने होम पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको Subsidy calculator का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने राज्य, स्कीम , जेंडर , फार्मर टाइप , फार्मर केटेगरी ,इम्प्लीमेंट आदि का चयन कर show बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह से अब आपके आपके सामने Subsidy calculator से सम्बंधित पूरी जानकारी आ जाएगी|

SMAM Yojana Helpline Number / टोल फ्री नंबर / Whatsapp Complain Number

अगर आपने स्माम किसान योजना 2022 में रजिस्ट्रेशन किया है और आपको किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करकर सम्बन्धी जानकारी ले सकते हो| आप अपने राज्य के दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हो, वह आपकी समस्या का समाधान अवश्य करेंगे|

  • Uttrakhand – 0135- 2771881
  • Uttar Pradesh – 9235629348, 0522-2204223
  • Rajasthan– 9694000786, 9694000786
  • Punjab- 9814066839, 01722970605
  • Madhya Pradesh- 7552418987, 0755-2583313
  • Jharkhand– 9503390555
  • Haryana– 9569012086

स्माम किसान योजना से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

SMAM Kisan Yojana क्या है?

स्माम योजना का पूरा नाम Sub Mission on Agricultural Mechanization (SMAM) है । इस नयी स्कीम के जरिए सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए उपकरण खऱीदने के लिए सहायता करने का प्रण लिया है|

स्माम किसान योजना 2022 official website क्या है ?

आप https://agrimachinery.nic.in/ पर जाकर आसानी से अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हो और अन्य जानकारी भी ले सकते हो|

SMAM Kisan Scheme में सब्सिडी कैसे ले ?

सब्सिडी लेने के लिए किसान होना अनिवार्य है और आपके पास सभी जरुरी दस्तावेजों का होने चाहिए| इसके बाद आपके द्वारा सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होना चाहिए जिसके बाद स्माम किसान योजना लिस्ट में आपका नाम आएगा फिर आप सब्सिड़ी प्राप्त कर सकते है|

स्माम किसान योजना एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे ?

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर आया होगा जिसे आप Application ID से भी जानते हो. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर “Beneficiary Status” पर क्लिक करके आपको वहा ये नंबर डालना है और “Check Status” बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपका “SMAM Yojana Registration Status” आपके सामने आ जायेगा|

About the author

SinghParamjeet

Yes, I am the owner of IndiaGovtYojana website. Love to help everyone by sharing informative content such as Sarkari Yojana, Agriculture & Education News and Central & State Government Schemes.

Leave a Comment