Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्देश्य प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कारीगर जैसे बढई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्शिल्पियों के आजीविका के साधनों सुद्रणीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाना है.
इस योजना के अंतर्गत पात्र पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को कौशल वृद्धि हेतु 6 दिवसीय निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. सफल प्रशिक्षण के बाद ट्रैड से सम्बंधित आधुनिकतम तकनीक पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट वितरित की जाएगी.
Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार पारंपरिक कारीगरों को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी. इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration करना चाहते हैं, वह निचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें.
- अनाथ बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 4000 रूपए
- उत्तर प्रदेश वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन लिस्ट
- यूपी एकमुश्त भुगतान योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल | Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration |
योजना | विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
विभाग | उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय |
उद्देश्य | पारंपरिक कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना एवं आथिक सहयोग देना |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://diupmsme.upsdc.gov.in/ |
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए पात्रता
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए.
- शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है.
- पिछले 2 वर्षों में आवेदक ने केंद्र सरकार या राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में कोई लाभ प्राप्त नहीं किया है.
- योजना के अनुसार, आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक बार ही योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा. परिवार का अर्थ पति एवं पत्नी से है.।
- योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना है.
- योजनान्तर्गत पात्रता हेतु जाति एक मात्र आधार नहीं होगा. योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति भी पात्र होगे जो परम्परागत करीगरी करने वाली जाति से भिन्न हो. ऐसे आवेदको को परंपरागत करीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप मे ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स (बैंक खाता पासबुक)
- पारंपरिक कारीगरी से जुड़े होने का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार जो विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह निचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें:
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको उधोग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: होम पेज पर आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 3: अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा.
- स्टेप 4: पंजीकरण फॉर्म में आपको योजना में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उ.प्र. का चयन करना होगा. उसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जिला एवं केप्चा कोड दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 5: सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.
- स्टेप 6: उसके बाद विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 7: अब योजना के आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
- स्टेप 8: इस प्रकार आपका विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.
Leave a Comment