Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
News

AC के छक्के छुड़ाने आ गई ये सस्ती बेडशीट, बिस्तर पर बिछाते ही मिलेगी शिमला जैसी ताजगी

this cheap bed sheet eliminate ac
this cheap bed sheet eliminate ac
Written by SinghParamjeet

उमस भरी गर्मी में हर किसी का हाल बेहाल है। गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई एसी जैसे उपकरणों के बारे में सोचता है लेकिन महंगा होने के कारण खरीद नहीं पाता। वहीं, अगर वे किसी से पैसे जमा करके एसी खरीदते भी हैं तो बिजली बिल ज्यादा आने के कारण वे एसी का इस्तेमाल करना भी बंद कर देते हैं।

इस तपती गर्मी में अगर आपके पास एसी नहीं है या खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बिजली बिल ज्यादा होने के कारण एसी नहीं खरीद रहे हैं तो अब चिंता न करें। आज हम दरअसल आपको एक ऐसी एसी शीट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बिस्तर पर डालते ही बिस्तर शिमला जैसा ठंडा हो जाता है। इस एसी चादर को खरीदने के बाद आप दोबारा कभी एसी खरीदने के बारे में नहीं सोचेंगे।

ये भी पढ़ें- Bananas Health Benefits: केला खाने से शरीर को होते हैं चमत्कारिक फायदे, यहाँ जाने

कूलिंग प्लेट बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है

जानकारी के लिए बता दें कि इस कूलिंग शीट का नाम कूलिंग जेल मैट्रेस रखा गया है। आप इस चार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। अगर आप इस कूलिंग ब्लेड को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसे देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं। यहां कीमत सिर्फ 699 रुपये है. जबकि इसकी असली कीमत 1500 रुपये है.

जानें कि यह शीट कैसे काम करती है

अब आप सोच रहे होंगे कि ये शीट कैसे काम करती है. शायद इसका कोई पंखा हो. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि इस हीटसिंक में जेल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जो इस शीट को ठंडा करने में मदद करता है. जब आप इस शीट को बिस्तर पर रखते हैं और फिर इस शीट के प्लग को इलेक्ट्रॉनिक आउटलेट से जोड़ते हैं, तो शीट बिस्तर को जेल तकनीक से ठंडा कर देती है।

चादरें कैसे साफ करें

अगर आप बिस्तर को ठंडा करने के लिए चादर खरीदते हैं तो उसे कभी भी गीले कपड़े से साफ न करें बल्कि इस चादर को सूखे कपड़े से साफ करें। अगर आप गर्मी से बहुत परेशान हैं तो यह चादर खरीद सकते हैं।

About the author

SinghParamjeet

Yes, I am the owner of IndiaGovtYojana website. Love to help everyone by sharing informative content such as Sarkari Yojana, Agriculture & Education News and Central & State Government Schemes.

Leave a Comment

नमस्कार मित्रों, हमारी वेबसाइट India Govt Yojana को आधिकारिक सरकारी वेबसाइट समझकर, कई विजिटर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि कमेंट में लिखते हैं, अतः हम आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहते हैं की ये कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है तो कृप्या आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , बैंक संख्या आदि कमेंट न करें और न ही हमारी तरफ से जानकारी आपको कमेंट करने के लिए कहा जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी गाइडलाइन पढ़ सकते हैं. धन्यवाद!