Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Success Story: कभी एक ट्रक खरीदने के पैसा नहीं थे , आज 5000 से ज्यादा ट्रको के मालिक, इतने करोड़ की है नेटवर्थ

Success Story: सफलता की कहानी तो आप लोगो ने बहुत सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको ऐसी शख्स की स्टोरी के बारे में बताने जा रहे है जिनके पास एक ट्रक खरीदने तक के पैसे नही थे लेकिन आज 5000 से भी ज्यादा ट्रको के मालिक है इनका नाम है विजय संकेश्वर आज इनकी नेटवर्थ है करोडो रूपए में.

आज हम आपको इस पेज के माध्यम से विजय संकेश्वर की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे और आप भी इनकी तरह सक्सेस बनने की राह पर निकल पड़ेंगे.

Vijay Sankeshwar Success Story

आज के समय में कुछ बड़ा करना नामुमकिन नही है अपनी मेहनत के दम पर बड़े से बड़े सपने को साकार किया जा सकता है ऐसे ही एक शख्स के बारे में हम बात करने वाले है जिनका नाम है विजय संकेश्वर इन्हें लोग ट्रक किंग के नाम से भी जानते है ये लॉजिस्टिक कंपनी वीआरएल लॉजिस्टिक कंपनी के मालिक है यह भारत की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनियों में से एक है इन्हें अपनी सफलता को हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी.

एक समय ऐसा भी था जब इनके पास एक ट्रक खरीदने के पैसे तक नही थे इन्होने कही से पैसा उधार लेकर एक ट्रक खरीदकर अपना कारोबार शुरू किया था इनका परिवार प्रिंटिंग प्रेस का काम करता था लेकिन इन्होंने अपने परिवार से अलग रास्ता चुना जिसकी वजह से आज ये इतने फेमस हो चुके है इनकी ट्रक कंपनी का नाम लिम्बा बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चूका है.

इसको भी पढ़े: Rajasthan Junior Instructor 2023 Recruitment for 2500 Posts Notification Out

इन्होंने सन 1976 में एक ट्रक से अपना काम शुरू किया थे इन्हें शुरुआत में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन सन 1994 तक इनकी किस्मत पलट चुकी थी इनके पास 150 ट्रक हो चुके थे साल 1990 में ये कमर्शियल ट्रांसपोर्ट से पैसेंजर सर्विस में आ गये थे फिर विजय संकेश्वर ने विजयानंद ट्रैवल्स के नाम से एक कंपनी शुरू की जिसका नाम बदलकर बाद में वीआरएल लॉजिस्टिक कंपनी रख दिया गया.

विजय संकेश्वर के ऊपर बन चुकी है कन्नड़ फिल्म

विजय संकेश्वर की सक्सेस स्टोरी के ऊपर कन्नड़ भाषा में एक कन्नड़ फिल्म भी बन चुकी है जिसे साल 2022 में रिलीज़ किया गया था आज इनके पास इतने ट्रक है जो किसी और लॉजिस्टिक कंपनी के पास नही है एक ट्रक के सफ़र से लेकर उन्होंने आज लगभग 5000 ट्रकों तक का सफ़र पूरा कर लिया है आज वह बुलंदियों को छू रहे हैं.

कितनी है सालाना नेटवर्थ

विजय संकेश्वर की नेटवर्थ की बात करें तो आज उनकी कुल सम्पति 70 करोड़ रूपए है इनकी कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच सालो में तेजी की है पांच सालो में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 115.05 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है और इनकी कंपनी के मार्केट कैप के बारे में बात करे तो यह 6200 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है और कंपनी लगातार मुनाफा दर्ज करती जा रही है.

यह भी जाने: Rajasthan Compounder Nurse Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी कंपाउंडर नर्स जूनियर ग्रेड राजस्थान 947 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

Leave a Comment