Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

SBI SCO Recruitment 2023, 439 Vacancies, Application Form, Eligibility, Last Date, Apply Online

SBI SCO Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इसमें बैंक मैनेजर से लेकर और अन्य पद भी शामिल है भारतीय स्टेट बैंक समय समय पर रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रिक्रिया निकालती रहती है.

आइये जानते है इसके बारे में कितने पद है क्या इसकी पात्रता है कैसे इसमें ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा.

SBI SCO Recruitment 2023 for 439 Vacancies

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद के लिए आवेदन की प्रिक्रिया शुरू हो चुकी है इसमें 439 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रिक्रिया का नोटिफिकेशन जारी किया है इसमें एसबीआई की विभिन्न शाखाओ में 439 प्रबंधकीय और विशेषज्ञ पदों के लिए भर्ती की जाएगी इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2023 है इच्छुक उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.

जरुर देखे: Railway TC Recruitment 2023 for 11240 Posts, Notification Out Today, Apply Online, Last Date

एसबीआई एससीओ पद 2023 के लिए पात्रता

आयु सीमा– इसमें व्यक्ति की आयु 30 अप्रैल 2023 तक 32 वर्ष से कम नही होनी चाहिये और 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये संविदा के तौर पर व्यक्ति की आयु 31 मार्च 2023 तक 25 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये और आरक्षित वर्ग के लोगो के लिए आयु सीमा में छुट दी जाएगी.

शैक्षिक योग्यता– इसके लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स संचार इंजीनियरिंग, सोफ्टवेयर इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिये व मान्यता प्राप्त बोर्ड से एमसीए/एमटेक/एमएससी कंप्यूटर साइंस में डिग्री होनी चाहिये.

SBI SCO Recruitment 2023 के लिए पोस्ट वाइज पदों की संख्या

एसबीआई एससीओ भर्ती 2023 रिक्ति
डाकरिक्तियों की संख्या
सहायक प्रबंधक (यूआई डेवलपर)20
सहायक प्रबंधक (बैकएंड डेवलपर)18
सहायक प्रबंधक (एकीकरण) डेवलपर)17
सहायक प्रबंधक (वेब ​​और सामग्री) प्रबंध)14
सहायक प्रबंधक (डेटा एवं रिपोर्टिंग)25
सहायक प्रबंधक (स्वचालन) अभियंता)2
सहायक प्रबंधक (मैनुअल एसआईटी परीक्षक)14
सहायक प्रबंधक (स्वचालित एसआईटी) परीक्षक)8
सहायक प्रबंधक (यूएक्स डिजाइनर और वीडी)6
सहायक प्रबंधक (डेवऑप्स इंजीनियर)4
उप प्रबंधक (व्यवसाय विश्लेषक)6
उप प्रबंधक (समाधान वास्तुकार)5
सहायक प्रबंधक (सॉफ्टवेयर) डेवलपर)174
उप प्रबंधक (सॉफ़्टवेयर डेवलपर)40
सहायक प्रबंधक (क्लाउड ऑपरेशंस)2
सहायक प्रबंधक (कंटेनरीकरण) अभियंता)2
सहायक प्रबंधक (सार्वजनिक क्लाउड) अभियंता)2
उप प्रबंधक (डेटा सेंटर) संचालन)6
मुख्य प्रबंधक (क्लाउड ऑपरेशंस)1
इंटरैक्शन सहायक महाप्रबंधक (डेटा सेंटर) संचालन)1
सहायक प्रबंधक (कुबेरनेट्स) प्रशासक)1
सहायक प्रबंधक (सिस्टम) प्रशासक लिनक्स)6
सहायक प्रबंधक (डेटाबेस) प्रशासक)8
सहायक प्रबंधक (मिडिलवेयर) प्रशासक वेबलॉजिक)3
सहायक प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) अभियंता)1
सहायक प्रबंधक (जावा डेवलपर)6
सहायक प्रबंधक (स्प्रिंग बूट) डेवलपर)1
सहायक प्रबंधक (नेटवर्क इंजीनियर)1
उप प्रबंधक (सिस्टम प्रशासक) लिनक्स)3
उप प्रबंधक (डेटाबेस) प्रशासक)2
उप प्रबंधक (मिडिलवेयर) प्रशासक वेबलॉजिक)2
उप प्रबंधक (विंडोज़) प्रशासक)1
उप प्रबंधक (नेटवर्क इंजीनियर)1
उप प्रबंधक (डॉट नेट डेवलपर)1
उप प्रबंधक (जावा डेवलपर)11
उप प्रबंधक (सॉफ्टवेयर इंजीनियर)2
प्रोजेक्ट मैनेजर6
प्रबंधक (DB2 डेटाबेस प्रशासक)1
प्रबंधक (नेटवर्क इंजीनियर)1
प्रबंधक (विंडोज प्रशासक)1
मैनेजर (टेक लीड)2
वरिष्ठ प्रोजेक्ट मैनेजर7
प्रबंधक (नेटवर्क सुरक्षा विशेषज्ञ)1
प्रबंधक (एप्लिकेशन आर्किटेक्ट)2
मुख्य प्रबंधक (एप्लिकेशन आर्किटेक्ट)1
कुल439

SBI SCO Recruitment 2023 Selection Process

इसमें उम्मीदवारो के लिए लिखित परीक्षा होगी इस लिखित परीक्षा में दो चरण होंगे पहला सामान्य योग्यता परीक्षा और दूसरा व्यावसायिक ज्ञान परीक्षा इसके बाद जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में रीजनिंग का मूल्यांकन क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी भाषा परीक्षण के आधार पर किया जायेगा इसके बाद उम्मीदवारो को व्यावसायिक ज्ञान के लिए और सामान्य आईटी ज्ञान के लिए व भूमिका आधारित ज्ञान परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा.

SBI SCO Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

इसमें सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग से सम्बन्धित उम्मीदवारो के लिए 750 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा और एसटी, एससी व ईएमएस वर्ग के लोगो के लिए आवेदन शुल्क से छुट दी गई है.

यह भी देखे: OSEPA Junior Teacher Recruitment 2023 Notification for 20,000 Posts, Apply Online

SBI SCO Recruitment 2023 आवेदन प्रिक्रिया

  • भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन आवेदन के लिए हमे इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज खुलने पर एसबीआई एससीओ 2023 के लिंक पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा इसमें आपसे बहुत सारी जानकारियां पूछी जाएँगी.
  • इसमें पूछी गई सभी जानकारियों को आपको भरना है.
  • फिर अपने सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क को भरना है आप नेट बैंकिंग के माध्यम से इसको भर सकते है.
  • फिर अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है और इसका प्रिंट निकाल लेना है.

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

Leave a Comment