Kisan Credit Card Apply Online: केंद्र सरकार ने किसानों (Farmer) को कृषि कार्य में पड़ने वाली आर्थिक जरुरत को पूरा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (PM KCC Scheme) की शरुआत की है. इस कार्ड के जरिये किसानों को सस्ती दरों पर लोन मिल जाता है, जिससे वह कृषि कार्य में पड़ने वाली जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने के लिए आवेदन कैसे करना है, इसकी जानकारी हम इस लेख में साझा करने जा रहें हैं. उससे पहले हम जान लेते हैं की प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड (Pradhan Mantri Kisan Credit Card) क्या है.
Kisan Credit Card Apply Online: किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यह है पूरी प्रक्रिया

क्या है प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना (PM Kisan Credit Card Yojana)
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (KCC Scheme) को केंद्र सरकार द्वारा छोटे, सीमान्त, एवं लघु कृषकों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है. दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की, फसलों की पैदावार अच्छी हो इसके लिए किसानों को कुछ आधुनिक कृषि उपकरणों (Agriculture Machinary) की जरुरत पड़ती है. किसानों की इन आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (PM KCC Scheme) की शुरुआत की गयी है. ताकि किसानों को कम ब्याज दरों पर एवं बिना गारंटी के लोन मुहैया कराया जा सके.
कई किसान साहूकारों से लोन ले लेते हैं. जिनकी ब्याज दर बहुत होती है. जिससे किसानों को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता हैं. एवं कई किसान भाई ऋण न चुकाने के कारण आत्महत्या कर लेते हैं. किसानों के ऊपर आर्थिक बोझ को कम करने के लिए तथा किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए किसान केडिट कार्ड योजना (Pradhan Mantri Kisan Credit Card Yojana) को शुरू किया गया है.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (PM KCC Scheme) में कौन-कौन आवेदन कर सकता है ?
छोटे एवं सीमान्त किसान
SHG (स्वयं सहायता समूह)
मछुआरे
JLG (संयुक्त देयता समूह)
पशुपालन में काम करने वाले किसान
शेयर क्रोपर्स
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
>> सर्वप्रथम आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
>> ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Download KCC Form” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
>> ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़ (KCC Form) डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
>> अब फॉर्म को सावधानीपूर्वक सही-सही भरें एवं सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी, जमीन से सम्बंधित कागज़ आदि अटैच करें.
>> फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को बैंक में जमा करा दें.
>> इसके बाद बैंक अधिकारियों या वित्तीय संस्थानों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जायेगी एवं आपका राजस्व रिकॉर्ड चेक किया जाएगा.
>> यदि आपने किसी और बैंक से ऋण नहीं ले रखा है तो आपको कुछ ही दिनों के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा.
>> इस कार्ड के जरिये आप ऋण ले सकते हैं.
PM Sauchalay New List : ऑनलाइन जारी किये गए शौचालयों की सूची, अपना नाम जाने है या नहीं
Leave a Comment