Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2023: राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी, सिर्फ इन किसानों का होगा कर्जा माफ़

Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2023: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने किसान कर्ज माफ़ी योजना (Kisan loan waiver scheme) की लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने कर्ज माफ़ी हेतू आवेदन किया था, वह ऑनलाइन किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है. जिन किसानों का नाम कर्ज माफ़ी लिस्ट में होगा सिर्फ उन्हीं किसानों का कर्जा माफ़ होगा. किसान भाइयों, ऑनलाइन सूची में अपने नाम की जांच कैसे करनी है, इसकी प्रक्रिया हमने इस लेख में साझा की है. इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 25 सितम्बर 2019 को 100 करोड़ रूपए के बजट के साथ Rajasthan Karj Mafi Yojana की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत किसानों का 2 लाख रूपए तक का कर्ज़ा माफ़ किया जाएगा. जिन किसानों से बैंक से ऋण ले रखा है, वह जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें.

Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2023

किसान खेती से जुडी अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेते हैं. लेकिन किसी कारणवश ऋण न चुकाने के कारण किसानों (Farmer) के ऊपर आर्थिक बोझ ज्यादा हो जाता है, जिसके कारण किसान आत्महत्या तक कर लेते हैं. किसानों की बढ़ती आत्महत्याओं को रोकने व किसानों के सिर से आर्थिक बोझ को कम करने के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना (Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana) की शुरुआत की है.

राजस्थान जन सूचना पोर्टल

राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना का कार्यान्वयन

राजस्थान सरकार ने कर्ज माफ़ी योजना को दो भागों में विभाजित किया है जो निम्न प्रकार है:-

लघु किसानो के लिए: इस श्रेणी में उन किसानों को शामिल किया जाएगा, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि है. पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान इस श्रेणी के किसानों का 50000 रूपए तक का कर्ज़ा माफ़ किया गया था. शेष डेढ़ लाख रूपए का कर्ज वर्तमान सरकार द्वारा माफ़ किया जाएगा.

सीमान्त किसानों के लिए: इस श्रेणी में उन किसानों को शामिल किया जाएगा। जिनके पास 02 हेक्टेयर से अधिक भूमि है. इस श्रेणी के किसानों का कर्ज पिछली सरकार ने आनुपातिक रूप से माफ़ किया था, शेष बचे कर्जे को नयी स्कीम में जोड़ दिया जायेगा.

नरेगा जॉब कार्ड सूची ऐसे करें चेक

राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमान्त कृषकों का 02 लाख रूपए तक का लोन माफ़ किया जाएगा.
  • किसान घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं.
  • राजस्थान किसान ऋण मोचन योजना के तहत किसानों का बैंक से लिए गए कर्जे को माफ़ किया जाएगा.
  • इस योजना (Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2020) के अंतर्गत किसानों को आत्मनिर्भर, एवं सशक्त बनाना है, एवं खेती के प्रति प्रोत्साहित करना है.

कैसे देखें राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट 2023 ?

ऐसे उम्मीदवार जो राजस्थान ऋण मोचन योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची (Beneficiary List) में अपने नाम की जांच करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • वेबसाइट खुलने के होम पेज पर दांयी तरफ आपको “Search” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
  • इस पेज में आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे: Scheme Year/ योजना वर्ष, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, पैक्स का नाम का नाम सेलेक्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक।
  • अब आपके सामने जस्थान कर्ज माफी लिस्ट 2020 खुल जायेगी.
  • इस सूची में आप अपने नाम की जांच कर सकते हो.

जिलेवार राजस्थान कर्ज माफी सूची

अजमेरअलवरबांसवाड़ा
बारांबाड़मेरभरतपुर
भीलवाड़ाबीकानेरबूंदी
चुरूचित्तौड़गढ़दौसा
धौलपुरडूंगरपुरश्री गंगानगर
हनुमानगढ़जयपुरजैसलमेर
जालोरझालावाड़झुंझुनूं
जोधपुरकरौलीकोटा
नागौरपाली प्रतापगढ़
राजसमंदसवाई माधोपुरसीकर
सिरोहीटोंक औरउदयपुर 

Kusum Yojana: कुसुम योजना के जरिये दोगुनी कमाई कर सकते हैं किसान, जानें कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ

Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana: केवल 5% राशि का भुगतान करके किसान सिंचाई की सुविधा कैसे प्राप्त कर सकते हैं

Ujjwala Yojana Beneficiary List: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सूची जारी, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

About the author

SinghParamjeet

Yes, I am the owner of IndiaGovtYojana website. Love to help everyone by sharing informative content such as Sarkari Yojana, Agriculture & Education News and Central & State Government Schemes.

Leave a Comment