Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana: केवल 5% राशि का भुगतान करके खेतों में सोलर पंप, देखें आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana: सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र में खेती करने वाले किसानों को सोलर पंप प्रदान किये जायेगे, तथा पुराने बिजली एवं डीजल से चलने वाले पम्पों को सोलर पंप में बदला जाएगा.

इस योजना के तहत, महाराष्ट्र सरकार ने सोलर पंप सेट (Solar Pump Set) स्थापित करने के लिए 95% अनुदान देने का वादा किया है। इसका मतलब लाभार्थी द्वारा सिर्फ 5% ही किया भुगतान जायेगा।

Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana

मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत अगले 3 साल में 1,00,000 कृषि पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना (Mukhya Mantri Saur Krishi Pump Yojana) के तहत अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं, उन्हें इस योजना में आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया एवं इस योजना के आवश्यक विवरण हमने इस लेख में साझा किये हैं. इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

जनधन खाताधारक जल्द करवाएं ये जरुरी काम, नहीं तो होगा 1.3 लाख का नुकसान

सौर कृषी पंप योजना के उद्देश्य:

– सिंचाई पंपों पर खर्च करने वाले किसानों का बोझ कम करना।
– वाणिज्यिक, औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं पर सब्सिडी के बोझ को कम करने के लिए।
– प्रदूषण को कम करने के लिए डीजल पंपों को बदलना।

मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य के सभी किसानों को प्रदान किया जाएगा.
  • Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana का लाभ सुदूर क्षेत्रों के उन किसानों तक पहुँचना है जहाँ कृषि फीडर संभव नहीं है।
  • योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार, सरकार किसानों के लिए रियायती दरों पर सौर पंप प्रदान करेगी।
  • योजना के तहत, 3HP या 5HP के सोलर पंपों को प्रकाश व्यवस्था के साथ लगाया जाएगा, जिसमें 2 LED बल्ब, मोबाइल चार्जिंग के लिए 1 USB पोर्ट और बैटरी चार्जिंग के लिए सॉकेट होगा।
  • सरकार ने चरणबद्ध तरीके से 1 लाख ऑफ-ग्रिड सौर ऊर्जा संचालित एजी पंपों की तैनाती का लक्ष्य रखा है।
  • योजना के तहत, 5 एकड़ से कम वाले किसानों को 3 एचपी के सोलर पंप की कुल लागत के 95% की दर से सब्सिडी मिलेगी, जबकि 5 एकड़ से अधिक वाले किसानों को 5, एचपी के सोलर पंप के साथ 30, 000 रु. प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना के लिए पात्रता मानदंड

  • किसानों को महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • सभी छोटे, मध्यम और बड़े पैमाने पर किसान इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • पानी के एक सुनिश्चित स्रोत के साथ खेत जोतने वाले किसान पात्र हैं।
  • पारंपरिक बिजली कनेक्शन वाले किसान इस योजना से सोलर एजी पंप का लाभ पाने के पात्र नहीं होंगे।

लाभार्थी का योगदान

श्रेणियाँ3HP के लिए लाभार्थी योगदान5 एचपी के लिए लाभकारी योगदान
सभी श्रेणियों के लिए (Open)25500=00 (10%)38500=00 (10%)
अनुसूचित जाति12750=00 (5%)19250=00 (5%)
अनुसूचित जनजाति12750=00 (5%)19250=00 (5%)

महाराष्ट्र सौर कृषी पंप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र की प्रति
  • भूमि का 7/12 विवरण
  • संबंधित विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी)
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना में आवेदन कैसे करे ?

राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो Maharashtra Solar Pump Yojana 2020 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे:-

  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Beneficiary Service” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन में से आपको “New Consumer” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सौर कृषि पंप योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
  • इसके बाद दस्तावेज अपलोड करें.
  • सारी जानकारी भरने एवं दस्तावेज अपलोड होने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन पूरा हो जाएगा.

सौर कृषि पंप योजना 2023 आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें ?

महाराष्ट्र राज्य के जिन किसान भाइयों ने मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के लिए आवेदन किया है, उनका आवेदन पत्र स्वीकृत हुआ है या नहीं यह जानने के लिए वह स्टेटस चेक कर सकते हैं, जो निम्नप्रकार है:

  • सर्वप्रथम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Beneficiary Services” मेनू में जाकर “Track Application Status” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको बेनेफिशरी आईडी डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करना है.
  • सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने एप्लीकेशन स्टेटस आ जायेगा ।

Toll Free Number – 1800-102-3435 or 1800-233-3435

किसानी-खेती से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल

Leave a Comment