PM Kisan Yojana 14th Installment Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13वीं क़िस्त की राशि किसानों के खाते में जमा कर दी गई है. अब सभी किसान 14वीं क़िस्त के जारी होने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं. वहीँ कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने ई-केवाईसी एवं भूलेख सत्यापन का कार्य पूरा नहीं किया जिसके कारण उन्हें 13वीं क़िस्त का लाभ भी प्राप्त नहीं हुआ.

PM Kisan Yojana 14th Installment Latest Update
ऐसे किसान जिन्हें 13वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिला है एवं वह ईकेवाइसी एवं भूलेख सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लेते हैं, तो उन्हें 13वीं एवं 14वीं क़िस्त एक साथ मिलेगी. यानि ऐसे किसानों को 2000 रूपए जगह 4000 रूपए मिलेंगे. जिन किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा, वह पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसी के साथ अपनी योग्यता भी देख सकते हैं.
बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के किसानों को 2000-2000 रूपए की तीन किस्तों में सालाना 6000 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2019 में शुरू की गई थी.
कब आएगी पीएम किसान की 14वीं क़िस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मान योजना की पहले क़िस्त आमतौर पर अप्रैल से जुलाई के बीच जारी की जाती है. दूसरी क़िस्त अगस्त से नवम्बर एवं तीसरी क़िस्त दिसम्बर से मार्च के महीने में जारी की जाती है. इस हिसाब से देखें से पीएम किसान की 14वीं क़िस्त अप्रैल या मई महीने में जारी की जा सकती है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें को 14वीं क़िस्त मई महीने के प्रथम सप्ताह में जारी हो सकती है.
Leave a Comment