PM Kisan 14th Installment List 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए शुरू की गई अब तक की सबसे प्रमुख योजनाओं में से है. इस योजना के अंतर्गत अब तक किसानों को 13 किस्ते दी जा चुकी है, अब सरकार जल्द ही 14वीं क़िस्त जारी करेगी.

PM Kisan 14th Installment List 2023
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत पात्र किसानों की सूची ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी हो चुकी है, जिन किसानों का नाम इस लिस्ट में होगा उन्हें ही 14वीं क़िस्त प्रदान की जायेगी. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की, पीएम किसान योजना के तहत हर चार माह के अंतराल में किसानों के बैंक खाते में 2000 रूपए की क़िस्त जमा की जाती है. इस प्रकार किसानों को सालाना 6000 रूपए का लाभ दिया जाता है. आइये जानते हैं, पीएम किसान लिस्ट में नाम कैसे देखें.
ऐसे देखें पीएम किसान नई लाभार्थी सूची में नाम
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको Farmer Corner सेक्शन में Beneficiary List का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा, जिसमे आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक एवं गाँव का चयन करना होगा.
- स्टेप 4: सभी विवरणों का चयन करने के बाद आपको Get Report बटन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 5: जैसे ही आप Get Report बटन पर क्लिक करोगे, पीएम किसान योजना सूची खुलकर आ जायेगी.
- स्टेप 6: इस सूची में जिन किसानों का नाम होगा, उन्हें ही 14वीं क़िस्त की राशि प्राप्त होगी.
पीएम किसान 14वीं क़िस्त में नाम जुडवाने के लिए क्या करें
वह किसान भाई जिन्होंने अभी तक पीएम किसान योजना में आवेदन नहीं किया है, वह 14वीं क़िस्त के जारी होने से पूर्व पीएम किसान योजना में अपना पंजीकरण कराकर 14वीं क़िस्त में अपना नाम जुडवा सकते हैं. पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
किन किसानों को नहीं मिलेगी 14वीं क़िस्त
कई किसान भाई ऐसे हैं जिन्हें पीएम किसान योजना की 12वीं एवं 13वीं क़िस्त नहीं मिली है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि उन किसानों ने पीएम किसान ई-केवाईसी एवं भूलेख सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं किया है. ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है की यदि वह 14वीं क़िस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द ई-केवाईसी एवं भूलेख सत्यापन का कार्य पूर्ण करें.
पीएम किसान 14वीं क़िस्त लाभ प्राप्त करने के लिए क्या करें
पीएम किसान योजना की 14वीं क़िस्त लाभ लेने के लिए निम्नलिखित कार्यों को पूर्ण करें-
- सबसे पहले पीएम किसान ई-केवाईसी पूर्ण करें.
- भूलेख का सत्यापन करवाएं.
- अपने बैंक खाते में आधार कार्ड को लिंक कराएँ.
- यदि पीएम किसान आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की कोई गलती है तो उसे ठीक कराएं.
- यदि पीएम किसान योजना फॉर्म में आधार संख्या दर्ज नहीं है, तो उसे दर्ज करें.
कब जारी होगी पीएम किसान की 14वीं क़िस्त
जैसा की आप सभी जानते हैं की, पीएम किसान योजना की 13वीं क़िस्त 27 फरवरी 2023 को जारी की गई थी. अब सभी किसान भाई 14वीं क़िस्त के जारी होने का इंतज़ार कर रहें हैं. हालांकि भारत सरकार द्वारा 14वीं क़िस्त को जारी करने के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी गई हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मई माह में 14वीं क़िस्त किसानों के खाते में जमा की जा सकती है.
Leave a Comment