PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 Registration| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन | PM Kisan Yojana Application Form PDF | Fruits PM Kisan | PM kisan status pmkisan.gov.in | PM Kisan Yojana List 2021
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए शुरू की गयी केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं में से एक है. इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार (Government of India) देश के लघु एवं सीमान्त किसान (Small and Marginal Farmers) जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि है उन्हें प्रतिवर्ष 6000 रूपए की आर्थिक सहायता 2000-2000 हज़ार रूपए की तीन किस्तों में प्रदान करेगी. आज इस लेख में हम आपको Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, लाभ, उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज आदि जानकारी प्रदान कर रहें है. योजना से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपसे अनुरोध है की लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 01.12.2018 से सक्रिय है एवं यह भारत सरकार 100% वित्त पोषित केंद्र सरकार की योजना है. इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सालाना 6000 रूपए की धनराशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से 2000-2000 रूपए की तीन किस्तों के रूप में लाभार्थी किसान के बैंक खाते में जमा की जाती है. PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 में 12 करोड़ छोटे एवं सीमान्त किसानों को शामिल जाएगा. इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए 75,000 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है. राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा उन किसान परिवारों की पहचान की जायेगी जो पीएम किसान योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार पात्र है उन्हें इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा.

आवश्यक सुचना– किसानों को मिलेगें 15 लाख रूपये – अगर आप किसान है तो जरूर देखे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 का उद्देश्य
इस योजना को लांच करने का मुख्य उद्देश्य भारत के लघु एवं सीमान्त कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, एवं किसानों को कृषि सम्बंधित कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना है. योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6000 रूपए प्रदान किये जाएंगे ताकि किसान कृषि कार्य के दौरान पड़ने वाली अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सके. इस योजना के अंतर्गत किसानों की आय में बृद्धि करना है, उनका सामाजिक एवं आर्थिक जीवन स्तर ऊँचा उठाना है, एवं उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है.
Key Highlights of PM Kisan Samman Nidhi Yojna
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) |
किसके द्वारा शुरू की गयी शुरुआत | केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी द्वारा |
संबंधित विभाग | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
उद्देश्य | किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | छोटे और सीमांत किसान |
लाभ | 6000 रूपए सालाना |
लाभार्थी की संख्या | 14.5 करोड़ |
बजट | 75 हजार करोड़ रूपये |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेब पोर्टल | यहाँ क्लिक करें |
हेल्पलाइन नंबर | 155261, 1800115526 |
प्रधानमंत्री किसान योजना के मुख्य तथ्य
- पीएम किसान भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
- यह योजना 1.12.2018 से शुरू है।
- योजना के तहत लघु एवं सीमान्त कृषक जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि है उन्हें 2000-2000 की तीन समान किश्तों में प्रति वर्ष 6,000/- की प्रदान किये जाएंगे.
- योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।
- राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करेगा जो योजना दिशानिर्देशों के अनुसार सहायता के लिए पात्र हैं।
- प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
- 1.12.2018 से 31.03.2019 की अवधि के लिए पहली किश्त वित्तीय वर्ष में ही उपलब्ध कराई जानी है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- यह भारत सरकार की शत-प्रतिशत केंद्रीय प्रायोजित योजना है.
- योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की संयुक्त भूमि/स्वामित्व वाले छोटे और सीमांत किसान परिवारों को तीन समान किश्तों में प्रति वर्ष 6,000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
- यह सहायता राशि लाभार्थी किसान के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है.
- योजना के अंतर्गत प्राप्त सहायता राशि से किसान अपनी खेती से जुडी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर सकेंगे.
- इस योजना पात्र लाभार्थी किसान किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए भी आवेदन कर सकते है.
- इस योजना के अंतर्गत किसान कृषि कार्य में प्रोत्साहित होंगे जिससे अच्छी फसल उत्पादन होगी इससे किसानों की आय में बृद्धि होगी.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 पात्रता
- आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक किसी जमीन होनी चाहिए|
- कृषि भूमि के कागज़ात होने चाहिए |
- आवेदक आयकर (Income Tax) प्रदाता नहीं होना चाहिए।
- कृषि योग्य भूमि किसान के नाम पर रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
- किसान की जमीन का राजस्व भूमि अभिलेखों में रिकॉर्ड दर्ज होना चाहिए।
अपात्र श्रेणियां (Ineligible Categories)
PM Kisan Yojana 2021 के अंतर्गत निम्नलिखित लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते:-
- पूर्व और वर्तमान मंत्री / राज्य मंत्री और लोकसभा / राज्य सभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
- केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रमों और सरकार के तहत जुड़े कार्यालयों/स्वायत्त संस्थानों के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर) /ग्रुप डी कर्मचारी)
- उपरोक्त श्रेणी के सभी सेवानिवृत्त/सेवानिवृत्त पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन 10,000/- रुपये या अधिक है
- पिछले निर्धारण वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति
- डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत हैं और प्रथाओं को अपनाकर पेशा करते हैं।
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
- बैंक खाता पासबुक
- पते का सबूत
- खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 में आवेदन कैसे करे?
PM Kisan Registration: जो इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते है, वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते है. किसान कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है. यदि किसान स्वयं पंजीकरण करना चाहते हैं, तो वह पीएम किसान योजना के अधिकृत वेब पोर्टल pmkisan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्नानुसार हैं:-
- सर्वप्रथम किसान आवेदक को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत आपको “New Farmer Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको आधार नंबर, और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
- उसके बाद अपने राज्य को सेलेक्ट करके “Search” के बटन पर क्लिक करना है.
- बटन पर क्लिक करने के बाद पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.

- फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, आयु, निवास का ब्यौरा, भूमि का ब्यौरा आदि जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको पंजीकरण फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है.
- इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
पीएम किसान योजना आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
PM Kisan Status Check 2021: ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पीएम किसान योजना में आवेदन किया है, और वह अब आवेदन की स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें
- सर्वप्रथम आपको पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत “Beneficiary Status” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.

- इस पेज में आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर, या अकाउंट नंबर में से किसी एक ऑप्शन चयन करना होगा.
- अब चयन किये गए ऑप्शन के अंतर्गत संख्या डालकर “Get Data” पर क्लिक करें.
- अब PM Kisan Yojana Beneficiary Status आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.
पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया | PM Kisan Yojana List
- सर्वप्रथम आपको PM Kisan Yojana 2021 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर “Farmer Corner” सेक्शन के तहत आपको “Beneficiary List” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.

- इस पेज में आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, एवं गाँव का चयन करके “Get Report” पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद “PM Kisan Beneficiary List 2021” आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
PM Kisan Yojana Edit Aadhaar Failure Records
- सर्वप्रथम आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Edit Aadhaar Failure Records” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.

- इस पेज में Aadhar Number, Account Number, Mobile Number, या Farmer Name में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा.
- उसके बाद चयन किये गए विकल्प का नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब आप अपने आधार नंबर को अपडेट कर सकते हो.
PM Kisan Yojana 2021 Status of Self Registered/CSC Farmers
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत “Status of Self Registered/CSC Farmers” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.

- इस पेज में आपको आधार नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
PM Kisan Updation of Self Registered Farmer
- सर्वप्रथम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत “Updation of Self Registered Farmer” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.

- इस पेज में आपको आधार नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर PM Kisan Yojana Online Registration Form खुल जाएगा.
- अब आप इस फॉर्म में आवश्यक जानकारी अपडेट कर सकते हो.
PM Kisan Mobile App डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Download PM Kisan Mobile App” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पीएम किसान मोबाइल एप्प (PMKISAN GoI) को डाउनलोड करने की लिंक खुल जाएगा.

- यहाँ पर आपको “Install” बटन पर क्लिक करना है.
- अब एप्प आपके मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगा.
किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया | Download KCC Form
- सर्वप्रथम आप PM Kisan Yojana 2021 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत आपको “Download KCC Form” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ खुल जाएगा.

- अब आप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हो.
PM Kisan Helpline Number Customer Care
यदि आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो आप PM Kisan Customer Care Number पर कॉल कर सकते हैं.
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606, 011-23381092
Pradhan Mantri Kisan Important Links
Official Website | Click Here |
PM Kisan Yojana Online Registration | Click Here |
PM Kisan Yojana Status | Click Here |
PM Kisan Yojana List | Click Here |
Leave a Comment