Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List – pmkisan.gov.in List, पीएम किसान 9वी किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List| PM Kisan Samman Yojana List in hindi | पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट | Kisan Samman Nidhi Yojana 2021

क्या आपने किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana 2020) में आवेदन किया है? क्या आप किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट देखना चाहते है? क्या आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहते है? सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख के माध्यम से मिल जायेगे। हमारे साथ बने रहे और इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। तो चलिए बात करते है किसान सम्मान निधि योजना के बारे में।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमान्त किसानों (Small and Marginal Farmers) को प्रतिवर्ष 6000 रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है. यह राशि किसानों को 2000-2000 रूपए की तीन किस्तों के रूप में दी जाती है. इस योजना के सफल एवं पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए पीएम किसान पोर्टल लांच किया गया है. देश के जिन किसानों ने आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए इस योजना में आवेदन किया है वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर लाभार्थी सूची (PM Kisan Yojana Beneficiary List) में अपना नाम चेक कर सकते है. जिन लाभार्थियों का नाम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 में आएगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा 6000 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी. दोस्तों, इस लेख में हम पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची, लाभार्थी स्टेटस, पंजीकरण से सम्बंधित जानकारी साझा कर रहें है.

किसान सम्मान निधि योजना 9वीं किस्त

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत अब तक 8 किस्तों (8th Installment) का भुगतान किया जा चुका है. 8वीं क़िस्त की राशि 14 मई 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Sh Narendra Modi) जी द्वारा देश के लगभग 9,50,67,601 करोड किसानों के खाते में 20,667,75,66,000 हज़ार करोड़ रुपए ट्रांसफर किये गए है. किसान सम्मान निधि योजना 8वीं क़िस्त की जानकारी आप इस लेख में निहित प्रक्रिया द्वारा प्राप्त कर सकते हो. इस योजना की 9वीं क़िस्त अगस्त से अक्टूबर महीने के बीच जारी की जा सकती है.

किसान सम्मान निधि 8वीं किस्त के अंतर्गत हस्तांतरित राशि

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशकिसानों की संख्याहस्तांतरित राशि
 अंडमान एंड निकोबार आईलैंड 15857 32642000
 आंध्र प्रदेश 4301882 9437854000
 अरुणाचल प्रदेश 91811 189014000
 आसाम 1246277 4048380000
 बिहार 7758514 15795196000
 छत्तीसगढ़ 2460478 5174490000
 दिल्ली 12226 25584000
 गोवा 8584 18302000
 गुजरात 5479600 11559276000
 हरियाणा 1729311 3561590000
 हिमाचल प्रदेश 901777 1832414000
 जम्मू एंड कश्मीर 855835 1793784000
 झारखंड 1388264 2861544000
 कर्नाटका 5167535 10652594000
 केरला 3339880 6849242000
 लद्दाख 16535 33726000
 मध्य प्रदेश 8095544 16753310000
 महाराष्ट्र 9160108 18920402000
 मणिपुर 282506 574982000
 मेघालय 8967 18078000
 मिजोरम 85662 180476000
 नागालैंड 174564 351162000
 उड़ीसा 2590315 7204622000
 पुडुचेरी 10154 20360000
 पंजाब 1756246 3537126000
 राजस्थान 6615374 14024320000
 तमिल नाडु 3715536 7519080000
 तेलंगाना 3542673 7244320000
दमन और दीव 9666 19986000
 त्रिपुरा 208075 423616000
 उत्तर प्रदेश 22508275 51505252000
 उत्तराखंड 825615 1699022000
 वेस्ट बंगाल 703955 2815820000
 Total 95067601 206677566000

Key Highlights Of Kisan Samman Nidhi Yojana List 2021

योजना का नामकिसान सम्मान निधि योजना लिस्ट
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्यकिसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.pmkisan.gov.in/
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
लाभरुपए 6000 की आर्थिक सहायता
आरंभ तिथि1-12-2018
पीएम किसान सम्मान पंजीकरण फॉर्मयहां क्लिक करें
पीएम किसान सम्मान लाभार्थी स्थितियहां क्लिक करें
लाभार्थी सूची की जाँच करेंयहां क्लिक करें
किसान सम्मान निधि योजना आवेदन पत्रयहां क्लिक करें

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट का उद्देश्य

किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) किसानो के लिए बहुत महत्वपुर्ण योजना में से एक है। इसके तहत किसानो को सालाना 6000 रूपये की सहायता राशि दी जाती है। यह प्रोत्साहन राशि 2000-2000 रूपए की तीन किस्तों में दी जाती है. इस योजना के माध्यम से किसान अपनी कृषि सम्बंधित आर्थिक जरूरतों को पूरा सकेंगे एवं वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे, एवं उन्हें कृषि सम्बन्धी कार्यों के लिए साहूकारों अथवा बैंकों से लोन नहीं लेना पड़ेगा. यदि आप किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट देखना चाहते है तो आप PM-Kisan के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर देख सकते है।

किसान सम्मान निधि योजना कार्यान्वयन

  • राज्य सरकार द्वारा सभी पात्र किसानों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा.
  • राज्य सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाया जाएगा. जिसमे एक अंडरटेकिंग भी होगी.
  • इस अंडरटेकिंग में लाभार्थी द्वारा पात्रता के सत्यापन के लिए आधार संख्या के उपयोग करने की सहमति ली जाएगी।
  • यूपी भूलेख रिकॉर्ड के माध्यम से किसान के भूमि स्वामित्व की पहचान की जायेगी.
  • सभी राज्यों का भूमि रिकॉर्ड स्पष्ट होना चाहिए.
  • सभी पात्र लाभार्थियों की सूची ग्राम स्तर पर प्रकाशित की जाएगी।
  • योजना को पूर्ण पारदर्शिता के साथ लागू किया जाएगा, ताकि पात्र किसान योजना का लाभ लेने से वंचित न रहें.
  • राज्यों द्वारा पात्र किसानों की सूची पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

किसान सम्मान निधि योजना अपात्र किसान

  • वह किसान जो संवैधानिक पद पर तैनात हैं।
  • जिला पंचायत सदस्य।
  • पार्षद।
  • विधायक।
  • पूर्व या वर्तमान सांसद।
  • राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारी।
  • पेंशनभोगी।
  • आय कर देने वाले किसान।

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट की कुछ मुख्य बातें

  • पीएम किसान योजना शत-प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है.
  • इस योजना की शुरुआत 01 दिसंबर 2018 को की गयी.
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसानों को 2-2 हज़ार रूपए की तीन किस्तों में 6000 रूपए प्रदान किया जाएगा.
  • यह सहायता धनराशि लाभार्थी किसान के बैंक खाते में DBT के माध्यम से हस्तांतरित किये जायेगें.
  • योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने से पहले प्रत्येक किसान को सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी / राजस्व अधिकारी / नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना होगा।
  • इस योजना में पंजीकरण के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) को अधिकृत किया गया है.
  • किसान सरकार द्वारा निर्धारित फीस का भुगतान करके Common Service Centre (CSCs) के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते है.
  • इसके आलावा पीएम किसान पोर्टल पर जाकर किसान स्वयं पंजीकरण भी कर सकते हैं.
  • प्रत्येक किसान पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी सूची और अपने भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है.

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से किसानो को खेती से संबंधित लाभ दिया जाता है।
  • किसानो को सालाना 6000 रूपये दिए जाते है जिसे उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकें।
  • देश के इच्छुक लाभार्थी इस किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम देखना चाहते है तो उन्हें कही जाने की आवश्यकता नहीं है ।
  • अब किसान घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है ।
  • आपको आवेदन के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
  • सरकार द्वारा जो धनराशि दी जाएगी वह सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायगी।
  • किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, एवं किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना अब तक भुगतान की गयी धनराशि (Period Wise No. of Payments)

APR-JUL 2021-2210,34,32,471
Dec- Mar 2020-2110,17,09,900
Aug- Nov 2020-2110,21,86,328
Apr-July 2020-202110,49,20,156
Dec-Mar 2019-208,95,25,662
Aug-Nov 2019-208,76,11,700
Apr-July 2019-206,63,17,214
Dec-Mar 2018-193,16,06,334

किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता (Eligibility Criteria)

  • इस योजना का लाभ लघु एवं सीमान्त किसान उठा सकते है.
  • सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते.
  • आयकर (Income Tax) भरने वाले किसान इस योजना के लिए अपात्र है.
  • अगर किसी ने खेती योग्य भूमि का इस्तेमाल किसी और चीज में किया तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
  • ऐसे किसान जिनके पास कृषि भूमि है लेकिन वह इसका इस्तेमाल नहीं कर रहें है, उसे बंजर छोड़ दिया है तब भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • भूमि सम्बंधित कागज़ात
  • आय प्रमाण-पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे ?

यदि आपने किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Yojana) में किया है और लिस्ट में नाम देखना चाहते है तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल (official portal) पर जाकर देख सकते है। बता दें, हाल ही आधिकारिक पोर्टल पर कुछ बदलाब किये गए है। किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट

  • सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, जिसमे आपको निचे की तरफ Farmers Corner का सेक्शन दिखाई देगा।
  • इस सेक्शन में आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की New Farmer Registration, Edit Aadhaar Failure Records, Beneficiary Status, Status of Self Registered/, CSC Farmers, Beneficiary List, Updation of Self Registration, Download PMKISAN Mobile App, Download KCC Form.
  • आपको Beneficiary List विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको इसमें अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक, गॉव, क्षेत्र आदि का चुनाव करना है।
  • सब कुछ भरने के बाद आपको get data पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने PM किसान योजना Beneficiary List खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते है। यदि आपका इस लिस्ट में नाम है तो इस योजना के तहत 2000 की क़िस्त दी जाएगी।

Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status Or Payment Status

ऐसे किसान भाई जो भुगतान स्थिति (Beneficiary/Payment Status) चेक करना चाहते है, वह निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-

  • सर्वप्रथम आपको पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Farmers Corner” सेक्शन के अंतर्गत आपको “Beneficiary Status” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा.
pm kisan yojana status
  • इस पेज में आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर में से किसी एक ऑपशन का चयन करना होगा.
  • उसके बाद चयन किये गए ऑप्शन का नंबर दर्ज करके “Get Data” बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद बेनेफिशरी स्टेटस खुल जाएगा.
  • इस प्रकार आप पीएम किसान योजना के अंतर्गत किये भुगतान का स्टेटस जान पाएंगे.

Kisan Samman Nidhi Scheme टोल फ्री नंबर

यदि आपके खाते में पैसा नहीं आ रहा है और आप इसके लिए शिकायत दर्ज कराना चाहते है तो आप किसान के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके हेल्पलाइन नंबर (PM-KISAN HELPLINE NO. 155261) या 1800115526 (TOLL FREE) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. ई-मेल आईडी ([email protected]) पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।

PM किसान के आवेदन में सुधार के लिए WHATSAPP

यदि आप अपने फॉर्म की गलतियों को सुधार करना चाहते है तो सरकार ने व्हाट्सप्प नंबर भी शुरू कर दिए है। इन नंबर की मदद से आप अपने जरुरी दस्तावेजों को व्हाट्सअप पर भेज सकते है और अपने त्रुटियों को सुधार कर सकते है। यदि आप व्हाट्सप्प नंबर जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें

Official WebsiteClick Here
India Govt. YojanaClick Here

FAQs

क्या PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट है?

जी हाँ, इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ है। आप इस विजिट करके योजना से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

PM किसान योजना का उद्देश्य क्या है?

PM किसान योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना, कृषि क्षेत्र का विकास करना, और किसानो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको किसान सम्मान निधि के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और उसमे आपको New Farmer Registration विकल्प पर क्लिक करना है। इसके अलावा आप CSC सेण्टर पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के जरूरी दस्तावेज क्या है?

PM Kisan Yojana में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खसरा खतौनी की नकल / किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आदि जरुरी दस्तावेज है।

क्या किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन के लिए आधार कार्ड देना जरूरी है?

जी हाँ, आधार कार्ड के बिना आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।

किसान सम्मान निधि योजना आवेदन फॉर्म में बैंक खाता संख्या कैसे सुधारें ?

आवेदन फॉर्म में बैंक खाता संख्या सुधारने के लिए CSC सेण्टर में जाकर बैंक खाता संख्या सुधरवा सकते है।

क्या PM Kisan Yojana में आधार कार्ड और बैंक अकाउंट लिंक होना जरुरी है?

जी हाँ, PM Kisan Yojana योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड और बैंक खाता संख्या एक दूसरे से लिंक होने चाहिए। यदि नहीं हो रहे लिंक तो आपको नहीं मिलेंगे 2000 रूपये।

Leave a Comment