Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
मध्यप्रदेश योजना

PM Fasal Bima Yojana MP: 44 लाख किसानों को 2933 रूपए जारी, ऐसे देखें लिस्ट में नाम

har ghar bijli yojana online registration
Written by SinghParamjeet

PM Fasal Bima Yojana MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 13 जून 2023 को मध्य प्रदेश के रायगढ़ में किसान कल्याण महाकुम्भ (Kisan Kalyan Mahakumbh) का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अधिक से अधिक किसानों को शामिल होने का आग्रह किया है.

बता दें की इस योजना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) भी शामिल होंगे. किसान कल्याण महाकुम्भ आयोजन के दौरान ही सरकार द्वारा 44 लाख किसानों को 2021 का 2933 करोड़ रूपए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राशि का भुगतान किया जाएगा.

har ghar bijli yojana online registration

PM Fasal Bima Yojana MP

फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों की फसल किन्हीं प्राकृतिक आपदाओं के कारण नष्ट हो जाती है उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाता है. मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को 2021 से फसल बीमा योजना का भुगतान नहीं किया था, जिसे आज यानि 13 जून 2023 को जारी किया जा रहा है.

पीएम फसल बीमा योजना मध्य प्रदेश जिलेवार लिस्ट

ज़िले का नामबीमा क्लेम के पात्र किसानों की संख्याकुल बीमित स्वीकृत राशि
उज्जैन5,36,315271 करोड़ रुपये
सीहोर4,05,150232 करोड़ रुपये
शाजापुर1,94,000197 करोड़
विदिशा2,70, 850196 करोड़ रुपये
नर्मदापुरम1,47,178190 करोड़ रुपये
राजगढ़1,97,200169 करोड़ रुपये
रतलाम2,22,868123 करोड़ रुपये
सागर1,25,88399 करोड़ 61 लाख रुपये
मंदसौर1,61, 75153 करोड़ रुपये
खंडवा1,06,862 92 करोड़ रुपये
छिंदवाड़ा1,03,16758 करोड़ 17 लाख रुपये
जबलपुर29,14120 करोड़ 26 लाख रुपये
ग्वालियर23,02115 करोड़ 95 लाख रुपये
भोपाल67,038 53 करोड़ 27 लाख रुपये

ऐसे देखें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट में नाम

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाना होगा.
  • स्टेप 2: होम पेज पर आपको Application Status ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 3: ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • स्टेप 4: इस पेज में आपको Receipt Number एवं Captcha Code दर्ज करके Check Status बटन पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 5: इसके बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आपको मुआवजा मिला या नहीं इसका स्टेटस खुलकर आ जाएगा..

About the author

SinghParamjeet

Yes, I am the owner of IndiaGovtYojana website. Love to help everyone by sharing informative content such as Sarkari Yojana, Agriculture & Education News and Central & State Government Schemes.

Leave a Comment

नमस्कार मित्रों, हमारी वेबसाइट India Govt Yojana को आधिकारिक सरकारी वेबसाइट समझकर, कई विजिटर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि कमेंट में लिखते हैं, अतः हम आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहते हैं की ये कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है तो कृप्या आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , बैंक संख्या आदि कमेंट न करें और न ही हमारी तरफ से जानकारी आपको कमेंट करने के लिए कहा जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी गाइडलाइन पढ़ सकते हैं. धन्यवाद!