Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

मेरा बिल मेरा अधिकार: मौका, 5 किलो चीनी खरीदने पर मिल सकते हैं 1 करोड़ रुपए

मेरा बिल मेरा अधिकार: मोदी सरकार ने खुदरा और थोक कारोबारियों के बीच जीएसटी बिल के चलन को बढ़ाने के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम की शुरुआत की है यह स्कीम सरकार द्वारा 1 सितम्बर से मेरा बिल मेरा अधिकार इन्वॉयस इन्सेंटिव स्कीम को शुरू करने जा रही है.

मेरा बिल मेरा अधिकार

यह स्कीम केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जा रही है इस स्कीम के तहत कंज्यूमर को 10,000 रुपए से 1 करोड़ रुपए तक का कैश प्राइज जीतने का मौका मिलेगा.

इस अभियान के तहत आप 200 रुपए की खरीददारी करके एक करोड़ रुपए तक का पुरस्कार जीत सकते है.

आपको एक काम करना होगा आप बाजार से जो भी सामान खरीदें उसका पक्का बिल आपको दुकानदार से लेना होगा.

अब इस बिल को प्रमाण के रूप में आपको मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर अपलोड करना होगा.

इसके बाद इसमें लॉटरी निकली जाएगी जिसके तहत आप 1 करोड़ तक का इनाम जीत सकते है.

उदाहरण के लिए आपको बता दे की जैसे आपको किसी दुकान से 5 किलो चीनी खरीदनी है उस चीनी का आपको दुकानदार से बिल लेना है और उसे मेरा बिल मेरा अधिकार एप्प पर अपलोड करना है इसके बाद सरकार लकी ड्रा की घोषणा करेगी जिसमे आप 1 करोड़ तक का कैश जीत सकते है.

जरुर पढ़े: PRAYAS Scheme 2023

क्या है इस स्कीम का उद्देश्य

केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी चोरी को रोकने के उद्देश्य से यह स्कीम मेरा बिल मेरा अधिकार एक सितंबर से शुरू की जा रही है.

इस योजना में प्राइज जीतने के लिए आपको कोई भी खरीद के साथ बिल लेना जरूरी होगा.

उस बिल को आपको सरकार को दिखाना होगा इन बिलों के आधार पर ही आपको प्राइज के लिए चुना जाएगा.

ये प्राइज लॉटरी द्वारा निकाले जाएंगे जिसमें एक करोड़ रुपए तक के पुरस्कार जीतने का मौका सरकार की ओर से दिया जायेगा.

क्या लाभ होगा

इस स्कीम से लोगो को सामान खरीदने के बाद उसका बिल लेने की आदत हो जाएगी जिससे ग्राहक गलत वस्तु दुकानदार द्वारा दिए जाने पर अपने अधिकार का उपयोग कर सकेगा उसे वापस कर सकेगा उसके खिलाफ complain कर सकेगा इससे ठगी से भी बचा जा सकता है जिससे की दुकानदार सरकार को चुना नही लगा पायेगा और सरकार को जीएसटी प्राप्त हो जाएगी.

इस स्कीम के अंतर्गत कम से कम 200 रूपए के बिल को अपलोड किया जा सकता है और मेरा बिल मेरा अधिकार एप्प में 25 बिल तक अपलोड किये जा सकते है.

अवश्य देखे: APY scheme के तहत हर महीने मिलती है पांच हजार रुपये की पेंशन, जानिए क्या है योजना और कैसे उठा सकते है लाभ

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

Leave a Comment