PRAYAS Scheme Yojana: शिक्षा मंत्रालय ने स्कूली छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट पहल शुरू की है जिसे प्रयास योजना योजना के नाम से जाना जाता है इस प्रयास योजना का पूरा नाम प्रोमोशन ऑफ रिसर्च एटीट्यूड इन यंग एंड एस्पाइयरिंग स्टूडेंट है.
इस योजना की शुरुआत 10 अक्टूबर 2023 से होगी इसमें बच्चे की उम्र 14 से 18 वर्ष के बीच है और वह पढाई कर रहा है तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है.
PRAYAS Scheme Yojana क्या है
इस योजना के तहत शिक्षा मंत्रालय के अनुसार जो बच्चे विज्ञान विषय में रूचि रखते है उनके लिए इस योजना को लागू किया गया है.
प्रयास योजना के माध्यम से वैज्ञानिक द्रष्टिकोण रखने वाले छात्रों के लिए रिसर्च के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
इस योजना के अंतर्गत छात्रों को वैज्ञानिक रिसर्च करने पर 10,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
इसमें छात्रों को शोधकार्य करने में सुविधा प्रदान करने के लिए स्कूलों को 20 हजार रूपये और उच्च शिक्षण संस्थान के विशेषज्ञ को 20 हजार रूपये दिये जायेंगे.
इस योजना में युवा छात्रों के बीच वैज्ञानिक चिंतन उत्पन्न करना और साक्ष्य आधारित विज्ञान प्रक्रिया कौशल, नवीनता और रचनात्मकता का विकास करना है.
जरुर देखे: Seekho Kamao Yojana Launch Date
PRAYAS Scheme Yojana में दी जाने वाली आर्थिक सहायता
- प्रयास योजना के तहत चयन किये गये शोध कार्य के लिए 50,000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी.
- इसमें से छात्र के लिए 10,000 रूपए शोध करने के लिए दिए जायेंगे अगर एक शोध में 2 छात्र एक साथ है तो दोनों को 5000-5000 रूपए दिए जायेंगे.
- छात्रों की शोध में मदद के लिए स्कूलो को 10,000 रूपए प्रदान किये जायेंगे.
- उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए भी शोध कार्य में मदद के लिए 20,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
PRAYAS Scheme के लिए पात्रता
- छात्र को देश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है.
- उसकी आयु 14 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिये.
- जो छात्र व छात्राए विज्ञान विषय में रूचि रखते है वे इस योजना के लिए पात्र है.
- छात्र कक्षा 9वी से लेकर 11वी कक्षा में पढाई कर रहा हो.
PRAYAS Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड.
- आयु प्रमाण पत्र.
- स्कूल आईडी कार्ड.
- पासपोर्ट साइज़ फोटो.
- मोबाइल नंबर.
- ईमेल आईडी.
PRAYAS Scheme आवेदन प्रिक्रिया
इस योजना के लिए आवेदन प्रिक्रिया अभी शुरू नही हुई है तथा इसके लिए आवेदन 20 सितम्बर तक किये जा सकेंगे यह योजना 10 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही है आगे जो भी अपडेट होगा आपको बता दिया जायेगा.
इसे भी पढ़े: PM YASASVI YOJANA SCHOLARSHIP 2023
इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.
Leave a Comment