Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

[List] महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2023: Maharashtra Ration Card List Online, Check Status @mahafood.gov.in

Maharashtra Ration Card Yojana 2021, महाराष्ट्र राशन कार्ड आनलाइन कैसे बनवाये, महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2021, राशन कार्ड महाराष्ट्र स्टेटस, Maharashtra Ration Card 2021 List, Check Online Ration Card Status @mahafood.gov.in Portal

महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची को महाराष्ट्र राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाएगा। राज्य के जिन लोगों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, वह अपना नाम राशन कार्ड सूची योजना 2021 के अंतर्गत देख सकते है। और आपको इसके लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, आप अपने आवेदन की स्थिति व सूची को अपने घर पर बैठे-बैठे ही मोबाइल फोन या लैपटॉप पर आनलाइन देख सकते है। इससे आपके समय और धन दोनों की ही बचत होगी। साथ ही साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत सारी प्रक्रिया आनलाइन प्रदान की जाएगी। खबरों के मुताबिक हाल ही में हुए कोरोना वायरस 2021 लाकडाउन में राज्य सरकार गेहूं 2 रुपए प्रति किलो ग्राम तथा चावल 3 रुपए प्रति किलो ग्राम प्रदान कर रही है।

Maharashtra Ration Card List 2021

महाराष्ट्र राज्य सरकार पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) के जरिए सभी को राशन का सामान प्रदान करेगी। तथा एइपीडीएस के जरिए आप राशन कार्ड से संबंधित सभी प्रकार के अपडेट देख सकते हैं। राशन कार्ड भारत देश में इस्तेमाल किया जाने वाला एक आवश्यक दस्तावेज है। इस कार्ड के जरिए आप सरकार द्वारा प्रदान किया गया राशन का सामान खरीद सकते हैं। यह आपके लिए पहचान पत्र का काम भी करता है। तथा अन्य योजनाओं में एक आवश्यक दस्तावेज का कार्य करता है। अतः जिन लोगों के अभी भी राशन कार्ड महाराष्ट्र नहीं बन पाए है, वो जल्द ही अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन करें।

राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) ऑनलाइन आवेदन करें और पाएं 3,000 रु प्रतिमाह पेंशन

Maharashtra Ration Card Yojana 2021
Maharashtra Ration Card Yojana 2021

Maharashtra APL ,BPL Ration Card Beneficiary List

महाराष्ट्र राज्य सरकार एपीएल (APL) तथा बीपीएल (BPL) श्रेणी के लोगों के लिए राशन कार्ड प्रदान करेगी। राशन कार्ड के जरिए आप उचित मूल्य पर रियायती दरों में राशन का सामान (जैसे- गेहूं, चावल, दाल, केरोसिन, तेल चीनी, इत्यादि) खरीद सकते हैं। एपीएल राशन कार्ड के तहत सरकार गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों को राशन प्रदान करती है। तथा बीपीएल राशन कार्ड के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को राशन प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र राज्य में एएवाई राशन कार्ड भी प्रदान किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सरकार उन लोगों को राशन उपलब्ध करा रही हैं जो अत्यधिक गरीब व असहाय है।

MGNREGA जॉब कार्ड लिस्ट 2021 देखें व अपना नाम चेक करें

Key Highlights Of Maharashtra Ration Card List

लेख महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची, स्टेटस
विभाग का नामखाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग
साल2021
योजना का नाममहाराष्ट्र राशन कार्ड योजना
लाभार्थीराज्य के लोग
पीडीएस प्रणालीआधार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (AePDS) सक्षम
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
अनुच्छेद श्रेणीमहाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2021
सरकारी वेबसाइटwww.mahafood.gov.in

लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली

खाद्य पदार्थ के नामएएवायबीपीएलप्राथमिकता गृहस्थी
गेहू3.003.00
चावल2.002.00
रुखरे दाने1.001.00
चीनी20.00

महाराष्ट्र राशन कार्ड के प्रकार

महाराष्ट्र राशन कार्ड मुख्यतः तीन प्रकार के होते है, जो निम्न प्रकार हैं:-

  • एपीएल राशन कार्ड (APL Ration Card) यह राशन कार्ड उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है, जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा के ऊपर कर रहें है. एपीएल राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 100000 रूपए या इससे कम होनी चाहिए.
  • बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card): यह राशन कार्ड उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है, जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा (Poverty Line) के निचे कर कर रहें है. इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए आवेदन के परिवार की सभी स्त्रोतों से प्राप्त वार्षिक आय ₹15000 रुपए से ₹100000 तक होइन चाहिए.
  • अंत्योदय राशन कार्ड (AAY Ration Card): यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है, जो अत्यंत गरीब है एवं उनके पास आय का कोई स्थाई एवं पर्याप्त साधन नहीं हैं.

Benefits and Features of Maharashtra Ration Card

  • महाराष्ट्र राशन कार्ड राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किया जाता है.
  • यह परिवार के मुखिया के नाम पर जारी किया जाता है, जिसमे परिवार के सभी सदस्यों का विवरण होता है.
  • व्यक्ति की पारिवारिक आय के आधार पर APL, BPL, AAY राशन कार्ड जारी किया जाता है.
  • राशन कार्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) एवं बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवारों को सरकार रियायती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराती है.
  • राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचान एवं निवास प्रमाण के रूप में किया जा सकता है.
  • अब राशन कार्ड के आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जिलेवार ,नामवार और नई महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते है |
  • इससे उन्हें अनावश्यक सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

महाराष्ट्र राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो, इत्यादि।

महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2021 ऑनलाइन कैसे देखे?

  • सबसे पहले आप इस योजना के वेबसाइट पोर्टल mahafood.gov.in पर जाएं।
  • अब आपके सामने “PDS (Public Distribution System)” विकल्प दिखाई देता है। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज़ खुलेगा जिसमें आपको “राशन कार्ड” विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने फिर से एक नया पेज़ खुलेगा जिसमें आपको “डिस्ट्रिक्ट वाइज क्लासिफिकेशन और राशन कार्ड होल्डर संख्या” का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2021 आ जाएगी। आप इसमें अपना नाम खोज कर सकते हैं।

Maharashtra Ration Card Details Online

  • सबसे पहले आप इस योजना से जुड़े अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब आपके सामने “Online Services” का विकल्प दिखेगा।
  • इसके पश्चात आपको “Online Fair Price Shops” का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज़ खुलेगा जिसमें आपको “AEPDS – All Details” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको “RC Details” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज़ खुलेगा जिसमें आपको अपना राशन कार्ड संख्या डालना है। इसके पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अंततः आपके सामने आपका राशन कार्ड विवरण खुल जाएगा।

महाराष्ट्र राशन कार्ड योजना 2021 आनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऐसे उम्मीदवार जो महाराष्ट्र राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आप महाराष्ट्र खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल mahafood.gov.in पर जाएं।
  • अब आपके सामने आनलाइन सेवा पोर्टल का विकल्प दिखेगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने आनलाइन उचित मूल्य दुकानें का विकल्प आएगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने “एइपीडीएस- ऑल डिस्ट्रिक्ट” विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज़ खुलेगा जिसमें आपको आरसी विवरण विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अंततः आपको अपने राशन कार्ड संख्या डालना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने राशन कार्ड महाराष्ट्र विवरण आ जाएगा। आप इसे सत्यापित करें तथा आगे बढ़े।
  • इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है।

यह भी देखें – महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता 2021 ऑनलाइन आवेदन फार्म

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

Application for new ration card (Form-1)Click Here
Increase in units (name addition) (Form-8)Click Here
Decrease in units (name deletion)(Form-9)Click Here
Change in Ration card (Form-14)Click Here
Application for duplicate ration card (Form-15)Click Here
Contact details of honorable minister/honorable state ministerClick Here

Leave a Comment