Lek Ladki Yojana Maharashtra 2023: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे द्वारा वित्तीय बजट 2022-23 पेश करने के दौरान लेक लाडकी योजना को शुरू करने की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसकी उच्च शिक्षा हेतु राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. इस स्कीम का लाभ पीले एवं नारंगी राशन कार्ड धारक परिवारों की बालिकाओं को ही प्रदान किया जाएगा.

लेक लाडकी योजना बेटियों को मिलेगी 75000 रूपए की सहायता
महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गयी लेक लाडकी योजना के अंतर्गत प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में जन्मी बालिकाओं के जन्म पर उसके अभिभावकों को 5000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 4000 रूपए, कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 6000 रूपए, कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर 11000 रूपए एवं बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर 75000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
लेक लाडकी योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता
- इस स्कीम का महाराष्ट्र राज्य के पीले एवं नारंगी राशन कार्ड धारकों की बालिकों को प्रदाय होगा.
- इस योजना का लाभ महाराष्ट्र की स्थाई निवासी परिवार की बालिकाओं को ही प्रदान किया जाएगा.
- महाराष्ट्र की गरीब परिवारों की लड़कियां ही इस योजना के पात्र होंगी.
लेक लाडकी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- माता-पिता का आधार कार्ड
- बालिका का जन्म प्रमाण-पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- पीला एवं नारंगी रंग का राशन कार्ड
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
कैसे करें लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र में आवेदन
महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभी लेक लाडकी योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी है, जल्द ही योजना में आवेदन की प्रक्रिया को शुरू की जायेगी एवं आधिकारिक वेबसाइट लांच की जायेगी. महाराष्ट्र सरकार द्वारा जैसे ही इस स्कीम में आवेदन के सम्बन्ध में कोई जानकारी दी जायेगी, हम आपको इस लेख के माध्यम से सूचित कर देंगे.
Leave a Comment