Atal Pension Yojana Benefits: भारत सरकार द्वारा देश के असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अटल पेंशन योजना शुरू की गई. इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को हर महीने आयु के मुताबिक़ प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है एवं 60 वर्ष की आयु के बाद उम्मीदवारों को एक निश्चित दर से पेंशन दी जाती है. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अटल पेंशन योजना के तहत होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं.

Atal Pension Yojana Benefits
अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की योजना है. यह योजना असंगठित श्रमिकों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है. जैसा की आप सभी जानते हैं की असंगठित श्रमिकों की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं होती है की वह किसी बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर सके. इसलिए बुढापे में उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अटल पेंशन योजना शुरू की गई है, ताकि असंगठित श्रमिक बुढ़ापे में अच्छे तरीके से अपना जीवन व्यतीत कर सके. आइये जानते हैं, अटल पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं.
अटल पेंशन योजना के लाभ
अटल पेंशन योजना के तहत लाभार्थीयों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं, जो निम्नप्रकार हैं:
- अटल पेंशन योजना में ग्राहक द्वारा किये गए निवेश के आधार पर 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये या 5,000 रुपये की गारंटी पेंशन मिलती है.
- अटल पेंशन योजना में किया गया निवेश आयकर अधिनियम 1961 की धरा 80CCD (1) के तहत कर लाभ के लिए योग्य है.
- यदि किसी कारणवश पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती हो जाती है तो नियमों के अनुसार पति/पत्नी या नामित व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा.
- पॉलिसी धारक अपनी इच्छा अनुसार मासिक, त्रेमासिक, अर्धवार्षिक का विकल्प चुन सकता है.
- इस योजना के माध्यम से बुढ़ापे में एक निश्चित दर से पेंशन मिलेगी, जिससे वृद्ध नागरिक अच्छे से अपना जीवन गुजारा कर सकेंगे.
- इस योजना के माध्यम कम निवेश में सामाजिक सुरक्षा मिल सकेगी.
- एपीवाई योजना का क्रियान्वयन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है.
कैसे लें अटल पेंशन योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना में आवेदन करना होगा. इसके लिए जिस बैंक में आपका बचत खाता है, आपको वहां जाना होगा एवं अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरकर जमा कराना होगा. इसके बाद आपके बैंक खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान होता रहेगा.
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- सक्रिय बचत बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि
Leave a Comment