PM Kisan Yojana: इन चार कामों को न करने पर रुक सकती है 14वीं क़िस्त

जैसा की आप सभी जानते हैं की 13वीं क़िस्त जारी हो चुकी है, अब किसान 14वीं क़िस्त का इंतज़ार कर रहें हैं.

पहला काम किसान के भूमि रिकॉर्ड में ये लिखा हुआ होना चाहिए कि किसान जमीन का मालिक है।

दूसरा काम अगर आप पीएम किसान योजना से नए जुड़े हैं या आप पहले से योजना से जुड़े हुए हैं, तो आपको ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।

तीसरा काम आप अपने बैंक खाते को अपने आधार कार्ड से लिंक करवा लें।

चौथा काम किस्त पाने के लिए चौथा काम ये है कि आपको भू-सत्यापन करवाना अनिवार्य है।

बता दें की इन चार कामों को पूरा न करने वाले किसानों की 13वीं क़िस्त रोक दी गई थी.

यदि आप भी 14वीं क़िस्त एवं आगे भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो, इन चार कामों को जरुर पूर्ण कर लें.