Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

PM YASASVI YOJANA SCHOLARSHIP 2023: 9वी और 11वी क्लास के बच्चो को मिलेगी छात्रवृत्ति, आवेदन करें

PM YASASVI YOJANA SCHOLARSHIP 2023: हमारे देश में ऐसे हज़ारो बच्चे है जो उच्च स्तर तक उच्च शिक्षा प्राप्त करना तो चाहते है लेकिन आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण प्राप्त नहीं कर पाते.

इसके लिए भारत सरकार द्वारा PM YASASVI YOJANA चलायी जा रही है जो कि National Testing Agency द्वारा चलाई जाती है. पीएम यसस्वी योजना दवारा 9वी और 11वी क्लास के छात्रों को 75000 रूपए से 1,25,000 रूपए तक छात्रवृति दी जाती है.

PM YASASVI YOJANA SCHOLARSHIP पात्रता:

  • PM Yasasvi Yojana में भाग लेने के लिए छात्र छात्राओ को भारत का नागरिक होना जरुरी है.
  • लाभार्थी छात्र व छात्रा मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाला होना चाहिए.
  • प्रत्येक छात्र 8वी क्लास पास होना अनिवार्य है.
  • छात्र व छात्रा को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • प्रत्येक परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़े: PFMS Scholarship 2023 पीएफएमएस छात्रवृत्ति योजना दस्तावेज, पंजीकरण प्रक्रिया

PM YASASVI YOJANA SCHOLARSHIP DOCUMENTS:

  • 8वी मार्कशीट
  • 10वी मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

PM YASASVI YOJANA SCHOLARSHIP के लाभ व फायदे

  • भारत के अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा
  • इस योजना में विधार्थियों को 5000रूपए वार्षिक किताबे खरीदने के लिए दिया जाता है
  • 3000रूपए प्रतिमाह रहने के लिए दिया जाता है
  • इस योजना में विधार्थी को लैपटॉप के लिए 45000रूपए की सहायता की जाती है

PM YASASVI YOJANA SCHOLARSHIP (LAST DATE):

PM YASASVI YOJANA SCHOLARSHIP 2023 entrance test
योजना के बारे में महत्वपूर्ण तारीख
योजना की अंतिम तिथि10 अगस्त 2023
सुधार हेतु तिथि16 August, 2023
सुधार के अंतिम तिथि31st August 2022
एडमिट कार्डOfficial वेबसाइट पर उपलब्ध है
परीक्षा की तारीख 29 सितंबर, 2023 (Friday)
रिजल्ट – Results DateNTA के Official वेबसाइट पर
Result DeclarationNTA के Official वेबसाइट पर

PM YASASVI YOJANA SCHOLARSHIP आवेदन प्रिक्रिया:

  • हमें ऑफिसियल वेबसाइट NTA (National Testing Agency) https://yet.nta.ac.in/ पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाकर हमें रजिस्टर करना होगा.
  • रजिस्टर होने के बाद कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर जाना होगा.
  • यंहा आपको अपना Name, Date of birth, Email id, Password डालना होगा.
  • इस प्रकार हम PM YASASVI YOJANA SCHOLARSHIP आवेदन प्रिक्रिया को पूरा कर सकते है.

ये भी पढ़े: Mukhymantri Sikho Kamao Yojana Registration 2023

इस तरह की योजनाओ से जुड़े रहने के लिए हमारी वेबसाइट India Government Yojana को बुकमार्क करे ताकि आप लेटेस्ट अपडेट तुरंत प्रात्त कर सके.

Leave a Comment