PM Kisan Samman Nidhi Yojana Aadhaar Link: केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी किसान के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती हैं.
ऐसी स्थिति में यदि किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा तो उसे 2000 रूपए की क़िस्त नहीं मिलेगी. इस लेख में हम जानेंगे की कैसे आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana Bank Account को अपने आधार से लिंक कर सकते है:-
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Aadhaar Link
सरकार ने निर्देश जारी करते हुए बताया की, किसान सम्मान निधि योजना योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ किसानों के आधार संख्या के आधार पर किया जाता है. देश में ऐसे बहुत से किसान है, जिनकी क़िस्त आधार कार्ड लिंक न होने की वजह से रुक गयी है.
ऐसे किसान जिनकी पीएम किसान योजना की किस्तें रुकी हुई हैं वह अपने आधार कार्ड को जल्द से जल्द इस योजना में लिंक करा दे. आधार लिंक कराने के बाद किसानों की रुकी हुई किस्तें उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी. इसलिए सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं की बिना आधार कार्ड के इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए इस योजना में आधार को अपने बैंक खाते से कैसे लिंक करें इसकी प्रक्रिया हमने निचे साझा की है.
- किसानों को दिया जाएगा 5 लाख का बीमा, लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन
- पीएम किसान 2000 रूपए की क़िस्त नहीं मिली तो इस नंबर पर करें शिकायत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रधानमंत्री किसान योजना लघु एवं सीमान्त किसानों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6000 रूपए प्रदान करती है. ताकि किसान खेती से जुडी जरूरतों को पूरा कर सके. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना एवं उनकी आय को बढ़ाना है.
बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के लाभ
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की, आजकल सरकारी योजनाओं के अंतर्गत दिए जाने वाला वित्तीय लाभ की धनराशि DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा किये जाते हैं. यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होगा तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं. इसलिए जल्द से जल्द अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana खाते को आधार से लिंक कैसे करें?
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के लिए सबसे पहले जिस बैंक में आपका खाता है, वहां जाएँ.
- अपने साथ ओरिजिनल आधार कार्ड व इसकी फोटो प्रति साथ लेकर जाएँ.
- बैंक जाकर आपको बैंक कर्मचारी से अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करने को कहना होगा.
- इसके बाद आपने अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर अपने हस्ताक्षर करके बैंक में जमा करा दें। इसके बाद बैंक के सदस्य आपके खाते को आधार से लिंक कर देगा।
यह भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पैसा मिला या नहीं कैसे चेक करें?
Leave a Comment