Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
News

अब बिना इंटरनेट के भी भेज सकते है पैसे, इस नये UPI के वर्जन की मदद से, जानिए कैसे

New UPI Version
New UPI Version
Written by SinghParamjeet

New UPI Version: आज का युग डिजिटल युग है आजकल सारे काम ऑनलाइन होने लगे है यंहा तक कि एक दुसरे को पैसे भेजना भी ऑनलाइन हो चूका है ये सब UPI एप्प की वजह से मुमकिन होता है इसके लिए इन्टरनेट की आवश्यकता होती है.

आज हम आपको एक ऐसे यूपीआई वर्जन के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप बिना इन्टरनेट के भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

New UPI Version

UPI पेमेंट ने हमारी जिंदगी को काफी आसान कर दिया है आजकल यूपीआई पेमेंट के जरिये लेनदेन करना काफी आसान हो गया है.

आज इंडिया को डिजिटल इंडिया कहा जाने लगा है क्यूकि आजकल हर जगह लोग ऑनलाइन पेमेंट करना ही पसंद करने लगे हैं.

UPI जैसी डिजिटल पेमेंट सिस्टम ने लेन-देन करने के तरीके में एक बड़ा बदलाव लाया है आजकल ज्यादतर लोग कैश पेंमेंट की जगह यूपीआई पेमेंट को चुनते हैं.

ये आसान इसलिए है कि इसमें पेमेंट करने में महज कुछ सेकंड लगते है बस इसमें क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है या फिर यूपीआई नंबर डालना होता है.

अब ऐसा ही एक एप्प चला दिया गया है जिसे UPI LITE कहा जाता है इसके माध्यम से आप ऑफलाइन मोड पर भी लेन देन कर सकते है.

यह भी जाने: Spice Money Login b2b Agent AEPS Registration Safar Portal

UPI Lite Version के बारे में

  • अगर आप UPI के माध्यम से किसी को पैसा भेज रहे है और बीच में किसी कारणवश आपका नेट काम नही करता है तो आपका पैसे अटक जाते है आप किसी को इमरजेंसी में भी पैसा नही भेज पाते है.
  • इन परेशानियों को देखते हुए एक ऐसा ही नया एप्प चलाया गया है जिसे UPI Lite Version के नाम से जानते है UPI Lite सर्विस के जरिये ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं UPI Lite आपको पार्शियली ऑफलाइन पेमेंट सर्विस उपलब्ध कराता है.
  • UPI Lite सर्विस BHIM यूपीआई ऐप पर काम करता है डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा साल 2016 में लॉन्च किया गया था.
  • इसमें आपको पहले अपने बैंक अकाउंट से एप्प के वॉलेट में पैसे ऐड करने होते है फिर यूपीआई लाइट का उपयोग करके आप अपने वॉलेट में प्री-लोडेड मनी के जरिये पेमेंट कर सकते हैं.

कैसे काम करता है UPI Lite

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में BHIM ऐप इंस्टॉल करना है.
  • इसके बाद यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए साइन इन करना है और अपना बैंक अकाउंट नंबर ऐड करना है.
  • इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर एक UPI लाइट बैनर दिखेगा इस पर आपको दबाना है.
  • इसके बाद आपको इनेबल नाउ के ऑप्शन पर जाना है.
  • यहां अब आपको बैंक अकाउंट और जो अमाउंट आप ट्रान्सफर करना चाहते हैं वो दर्ज करना है.
  • इसके बाद UPI Lite को इनेबल करना है और अपना यूपीआई पिन दर्ज करना है.
  • इसके बाद जैसे ही पैसा ट्रांसफर होगा आपका यूपीआई लाइट ई-वॉलेट एक्टिव हो जाएगा.
  • इस प्रकार आप भी किसी को भी पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.

अवश्य देखे: Zero Balance से खुलवाएं अपना Jan Dhan Account, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, मुसीबत में आयेंगे सरकार की तरफ से हजारों रुपए

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

About the author

SinghParamjeet

Yes, I am the owner of IndiaGovtYojana website. Love to help everyone by sharing informative content such as Sarkari Yojana, Agriculture & Education News and Central & State Government Schemes.

Leave a Comment

नमस्कार मित्रों, हमारी वेबसाइट India Govt Yojana को आधिकारिक सरकारी वेबसाइट समझकर, कई विजिटर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि कमेंट में लिखते हैं, अतः हम आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहते हैं की ये कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है तो कृप्या आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , बैंक संख्या आदि कमेंट न करें और न ही हमारी तरफ से जानकारी आपको कमेंट करने के लिए कहा जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी गाइडलाइन पढ़ सकते हैं. धन्यवाद!