Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
News

Ladli Behna Yojana 2.0 में आया New Update, अब तक दूसरे चरण में 6 लाख से ज्यादा बहनें पात्र घोषित, इन सभी को रक्षाबंधन पर मिलेगा लाभ

Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana
Written by Jaswant Singh

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना के लिए दोबारा से 2.0 राउंड शुरू किया गया है उसके लिए महिलाओं को जल्दी आवेदन करना होगा लाडली बहना योजना के लिए जो महिलाओं ने पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाई थी उनके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दोबारा से अवसर प्रदान किया गया है.

इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को सरकार द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी मध्यप्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर साल कुल मिलाकर महिलाओं को 12000 रुपए प्रदान किए जाएंगे इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अगले 5 साल तक 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया गया है.

Ladli Behna Yojana 2.0 अपडेट

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है यह योजना मध्य प्रदेश राज्य की महिलाओं की आर्थिक स्तिथि व उनके विकास के लिए शुरू की गई है.
  • अब तक इस योजना का लाभ पहले चरण में 12500000 महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है.
  • इस योजना  के तहत  जून से लेकर अगस्त तक तीन किस्तों के रूप में ₹1000 की राशि  पात्र महिलाओं के अकाउंट में आ चुकी है.
  • इसमें प्रदेश की 4 लाख 77 हजार 199 महिलाएँ हर माह एक हजार रूपये का लाभ पाने के लिए पात्र हो गई है.
  • वहीं जिनके परिवार में ट्रेक्टर होने के कारण आपत्र थी ऐसी 1 लाख 26 हजार 80 महिलाएँ भी अब लाड़ली बहना योजना के लाभ के लिए पात्र हो गई है अब कुल मिलाकर 6 लाख से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती है.

अवश्य देखे: Seekho Kamao Yojana 22 अगस्त से शुरू होगी, 4 दिन में 28 हजार युवाओं के आवेदन पहुंचे, डिटेल्स देखिए

Ladli Behna Yojana जिलेवार पात्र संख्या

  • इसमें सागर से सर्वाधिक 19 हजार 288, राजगढ़ 15 हजार 392, छतरपुर 14 हजार 776, शिवपुरी 14 हजार 745, उज्जैन 14 हजार 584, मुरैना 14 हजार 274, रीवा 13 हजार 565, इंदौर 12 हजार 986
  • जबलपुर 12 हजार 064, सतना 12 हजार 33, धार 11 हजार 876, दमोह 11 हजार 743, विदिशा 11 हजार 114, मंदसौर 11 हजार 27, देवास 10 हजार 881, छिन्दवाड़ा 10 हजार 986, भिण्ड 10 हजार 757, टीकमगढ़ 10 हजार 605, गुना 10 हजार 621, सीहोर 10 हजार 241, रतलाम 9 हजार 597, खरगौन 9 हजार 800
  • सीधी 692, रायसेन 9 हजार 405, ग्वालियर 9 हजार 708, सिंगरौली 9 हजार 115, बडवानी 8 हजार 906, भोपाल 8 हजार 618, नरसिंहपुर 8 हजार 588, सिवनी 8 हजार 186, पन्ना 8 हजार 100, शाजापुर 8 हजार 736, कटनी 8 हजार 541, बालाघाट 7 हजार 893, खण्डवा 7 हजार 678, शहडोल 7 हजार 789
  • अशोकनगर 7 हजार 174, दतिया 6 हजार 801, बैतूल 6 हजार 651, नर्मदापुरम 6 हजार 781, मण्डला 6 हजार 089, आगरमालवा 5 हजार 901, बुरहापुर 5 हजार 394, झाबुआ 5 हजार 334, नीमच 5 हजार 492
  • श्योपुर 4 हजार 666, डिण्डोरी 4 हजार 042, अनूपपुर 4 हजार 215, उमरिया 4 हजार 554, अलीराजपुर 3 हजार 708, निवाड़ी 3 हजार 512 और हरदा में 2 हजार 975 आदि महिलाएं लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र है.
  • इस योजना की अगली किश्त 10 सितम्बर 2023 को आने वाली है जिसमे 6 लाख से भी अधिक महिलाओ को इसका लाभ मिलेगा.
  • इस योजना में आवेदन के लिए व क्या पात्रता होनी चाहिये व क्या डाक्यूमेंट्स होने चाहिये वो हम आपको इससे पहले बता चुके है.

यह भी पढ़े: Khiladi Protsahan Yojana MP खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश सरकार दे रही 10 से 50 हजार रुपए, जल्दी से करें रजिस्ट्रेशन

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

About the author

Jaswant Singh

Leave a Comment

नमस्कार मित्रों, हमारी वेबसाइट India Govt Yojana को आधिकारिक सरकारी वेबसाइट समझकर, कई विजिटर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि कमेंट में लिखते हैं, अतः हम आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहते हैं की ये कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है तो कृप्या आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , बैंक संख्या आदि कमेंट न करें और न ही हमारी तरफ से जानकारी आपको कमेंट करने के लिए कहा जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी गाइडलाइन पढ़ सकते हैं. धन्यवाद!