Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

LPG Cylinder News: एक बार फिर से हुई गैस सिलेंडर की दामों में हुई बड़ी कटौती, जाने आज का सिलेंडर रेट

LPG Cylinder News: अभी कुछ महीने पहले रसोई गैस सिलेंडर ने लोगो की परेशानिया बढ़ा रखी थी इसके दाम आसमान छु रहे थे लोगो को इसके लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था गरीब लोगो के लिए तो यह सोने के बराबर हो गया था.

इसको देखते हुए सरकार ने इसके दामो में कटौती की है सरकार ने 200 रूपए तक कम कर दिए है लेकिन अब सिलेंडर के ऊपर और भी कटौती हो गई है.

LPG Cylinder गैस सिलेंडर की दामों में हुई बड़ी कटौती

सरकार ने आज एक बार फिर से गैस सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है लेकिन ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत के ऊपर की गई है.

सरकारी तेल कंपन‍ियों ने कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है जिसमें 19 किलो वाले गैस सिलेंडर को 158 रुपये सस्ता कर दिया है.

अब देश की राजधानी दिल्‍ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522 रुपये हो गई है और पिछले दिनो में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम भी 200 रुपए कम हुए हैं.

इससे पहले चार जुलाई को बढ़ोतरी के साथ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1780 रुपये तक पहुंच गए थे.

अभी देश की जनता को चुनावी दिनों को देखते हुए कुछ और राहत मिलने की उम्मीद है माना जा रहा है कि सिलेंडर के बाद अब पेट्रोल-डीजल भी सस्ते हो सकते है.

यह भी देखे: LPG Gas Cylinder अब इस तरह से करोगे एलपीजी गैस सिलेंडर बुक तो मिल सकता है बड़ा डिस्काउंट, उठा लो लाभ

कमर्शियल सिलेंडर के दाम

  • देश के अलग अलग शहरों में इसके दाम अलग है दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522 रुपये हो गया है.
  • कोलकाता में सिलेंडर अब 1636 रुपये में मिलेगा.
  • मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी जो अब घटकर 1482 रुपये हो गई है.
  • चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 157.5 रुपये की कम हुई है अब यह 1695 रुपये में मिलेगा.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

  • दिल्ली में डॉमेस्टिक एलपीजी 903 रुपये का है.
  • कोलकाता में एलपीजी के दाम 929 रुपये पर है.
  • मुंबई में इसके दाम 902.50 रुपये है.
  • चेन्नई में 918.50 रुपये पर है.
  • सरकार ने 29 अगस्त की शाम को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती के लिए कहा था.
  • 30 अगस्त को इसकी नई दरें लागू कर दी गई थी.
  • उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपये का फायदा होगा.
  • 200 रुपये की सब्सिडी उन्हें पहले से ही दी जा रही थी.

जरुर देखे: Ujjawala Yojana Aadhaar Link New Update

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

Leave a Comment