Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

General Knowledge Quiz 2023: आप में दम है तो बताओ, भारत में ऐसी जगह कौन सी है जहां भाई-बहन आपस में शादी कर सकते हैं?

General Knowledge Quiz 2023: जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि जनरल नॉलेज आज के समय में कितनी महवपूर्ण है आज कल की होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ में इसके क्वेश्चन अन्स्वेर्स पूछे जाते है और करंट अफेयर्स भी इसमें अहम भूमिका निभाता है.

हम आपको आज कुछ ऐसे प्रश्नों से रूबरू करवाएंगे जो आपने पहले कभी देखे और सुने नही होंगे पूरी जानकारी के लिए इस पेज को अंत तक पढ़े.

General Knowledge Quiz 2023

अगर हम लोग पढाई की बात करे तो ऐसी क्या चीज है जो हर जगह काम आती है तो आपको बता दे कि चीज जनरल नॉलेज ही है जो हर जगह काम आती है जीके ही ऐसा विषय है जो आपको पढाई से लेकर नौकरी तक के सफ़र में काम आता है इसको किसी भी लिखित परीक्षा हो या फिर कोई इंटरव्यू हर जगह इसके प्रश्न पूछे जाते है.

आज हम आपसे कुछ ऐसे ही सवालों के जवाव पूछेंगे जो शायद आपको नही मालूम होंगे इसलिए इनको ध्यान से पढ़े व याद करे शायद आपको आने वाली परीक्षाओं में इनसे फायदा मिल जाएं.

इसे भी पढना है: General Knowledge Quiz Today बताइए ऐसा कौन सा फूल है जो 36 साल में एक बार खिलता है?

प्रश्न- कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?

उत्तर- कबूतर एक ऐसा पक्षी है जो खुद को शीशे में पहचान सकता है.

प्रश्न- दुनिया के किस देश के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?

उत्तर- रूस के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

प्रश्न- पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?

उत्तर- पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.

प्रश्न- विश्व में सबसे पहले कागज की करेंसी जारी करने वाला देश कौन सा है?

उत्तर- दुनिया में सबसे पहले कागज की करंजी चीन द्वारा जारी की गई थी.

प्रश्न- भारत में कौन सा फल सबसे ज्यादा खाया जाता है?

उत्तर- पूरे भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल केला है, क्योंकि यह हर सीजन में मिलता है.

प्रश्न- आखिर किस देश में भाई-बहन आपस में ही शादी कर लेते हैं?

उत्तर- छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज में एक ऐसी परंपरा है जिसमे भाई व बहन आपस में शादी करते है यह अग्नि के सामने न होकर पानी को साक्षी मानकर की जाती है इसे धुरवा आदिवासी समाज के लोग इस परंपरा को अपनाते है.

प्रश्न- सब्जी उत्पादन में भारत कौन से स्थान पर है?

उत्तर- सब्जी उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर है.

प्रश्न- ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?

उत्तर- न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला यह पक्षी वहां का राष्ट्रीय पक्षी है और वहां के निवासियों को विश्व के अन्य भागों में कीवी नाम से ही बुलाया जाता है. कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.

यह भी जाने: SSC GD Recruitment 2023 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डेट जारी, यहां से चेक करें

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

Leave a Comment