Check Aadhaar Status: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में इस्तेमाल किये जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. आधार कार्ड में व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी, फिंगरप्रिंट एवं आँखों के रेटिना की बायोमैट्रिक जानकारी दर्ज होती है. इसके अलावा यदि आपके आधार कार्ड से आपका बैंक खाता लिंक है तो सरकारी योजनाओं (Government Scheme) के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे आपके बैंक खाते में जमा होते हैं. इसके अलावा आप आधार कार्ड की मदद से ईमित्र पर जाकर पैसे भी निकलवा सकते हो.
Check Aadhaar Status
दोस्तों, आधार कार्ड के बहुत फायदे है इसलिए आप जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड बनवा लें. ऐसे नागरिक जिन्होंने आधार कार्ड के बनवाने के लिए आवेदन किया है एवं उन्होंने आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar Enrollment Centre) पर जाकर आधार कार्ड के लिए नामांकन करा लिया है, लेकिन अभी तक उनका आधार कार्ड बनकर घर नहीं आया है तो यहाँ हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहें हैं, जिसके माध्यम से आप घर बैठे आधार कार्ड स्टेटस (Aadhaar Card Status) का पता कर सकते हैं.
आधार कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
दोस्तों, आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-
- जन्मतिथि के लिए: जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज
- आईडी प्रूफ के लिए: पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, एवं कोई सरकार द्वारा जारी दस्तावेज
- एड्रेस प्रूफ के लिए: मूल निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, किसान क्रेडिट कार्ड आदि
आधार कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया | Check Aadhaar Status
आधार कार्ड बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा एक वेबसाइट लांच की गयी है, जिसके माध्यम से आप अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हो, जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है:-
- सर्वप्रथम आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

- अब आपको “My Aadhaar” टैब में “Check Aadhaar Status” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह आपको अगले पेज में ले जाएगा.

- इस पेज में आपको “Enrolment ID (EID)” एवं “Captcha Verification” डालकर “Check Status” पर क्लिक करें.
- अब आधार कार्ड स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.
- इस प्रकार इस आसान सी प्रक्रिया के माध्यम से आधार कार्ड स्टेटस जान सकते हो.
Leave a Comment