Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

किसानों की बल्ले-बल्ले, पीएम किसान 14वीं किस्त को लेकर कृषि मंत्री ने दिया बड़ा बयान

PM Kisan 14th installment: कृषि मंत्री ने 14वीं किस्त को लेकर एक बड़ी सूचना दी है अब सभी किसान अपने चेहरा स्कैन करके ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं जो कि अभी तक ओटीपी सुविधा या फिंगरप्रिंट के माध्यम से ही मिलती थी.

agriculture minister give statement on pm kisan 14th installment
agriculture minister narendra singh tomar give statement on pm kisan 14th installment

जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले किस्त की राशि ऐसे किसानों को नहीं दी गई थी जिन्होंने अपनी kyc प्रक्रिया पूरी नई की थी लेकिन अभी भी ऐसे किसान बाकी है जिन्होंने e-kyc नहीं कराई ऐसे में केंद्र सरकार राज्यों के साथ एक विशेष अभियान चला रही है.

सरकार चला रही है चेहरा प्रमाणीकरण की सुविधा

अब तक केवल ईकेवाईसी ओटीपी या फिंगरप्रिंट की सुविधा से ही होती थी लेकिन अब केंद्र सरकार ने face recognition (चहरा स्कैन) द्वारा ई-kyc की पूरी प्रक्रिया को आसान बना दिया है जी हाँ अब आप सभी बिना otp या fingerprint की सहायता से अपनी ई केवाईसी पूरी कर सकते है. कृषि मंत्री द्वारा जारी बयान के अनुसार चेहरा प्रमिकरण की सुविधा मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध करा दी गयी है.

किसानो को मिलता है हर साल 3000 रुपए का लाभ

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानो को 6000 रुपए की राशि सालाना 3 सामान किस्तों में दी जाती है कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा मोबाइल एप पर चेहरा स्कैन विकल्प की सहायता से अब दूरदराज़ के किसान आसानी से अपनी e-kyc पूरा कर सकते है.

इसके लिए किसानो को किसी भी प्रकार के दुसरे वेरिफिकेशन की जरुरत नहीं है साथ ही आने वाली 14वीं क़िस्त की राशि भी सीधे बैंक खाते में डाल दी जाएगी.

मोबाइल एप पर ये सुविधा भी मिलेगी

सभी किसानो को एप द्वारा ” नो यूजर स्टेटस मॉड्यूल” विकल्प की सहायता से किसान अपनी भूमि की बुवाई की स्थिति, ई केवाईसी व आधार को बैंक खातों से जोड़ने स्थिति का भी पता लगा सकते है. इसके साथ ही कृषि मंत्रालय द्वारा किसान लाभार्थियों के दरवाज़े पर आधार लिंक्ड बैंक खाते खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) को भी शामिल किया गया है.

Leave a Comment