सरकार ने इस योजना को शुरू उन सभी लोगों के लिए किया जो BPL श्रेणी जैसे: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारी (Bonded Employees), अल्पसंख्यक, गैर SC/ST वर्ग में आते है।
IAY योजना के अंतर्गत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के प्लेन एरियाज में घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये दिए गए और पहाड़ क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1.30 लाख रुपये प्रदान किये।