लाडली बहना योजना के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओ के लिए “लाड़ली बहना योजना” की घोषणा की है।

इस योजना में प्रदेश की योग्य महिलाओ को 1000 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा 05 मार्च 2023 को लाड़ली बहना योजना को लांच किया जायेगा।

ladli behna yojana mp के फॉर्म 15 मार्च से शुरू होंगे और 10 जून 2023 से योजना के पैसे योग्य महिलाओ को मिलने लगेंगे।

आगें कुछ ladli behna yojana document की सूची दी गई है.

जो हो सकता है कि फॉर्म भरवाते समय योग्य महिला उम्मीदवार को उपलब्ध करवाने पढ़ें।

– पासपोर्ट साइज फोटो – आधार कार्ड – मोबाइल नंबर

– राशन कार्ड (यदि हो तो) – समग्र आईडी – बैंक पासबुक

 फॉर्म भरनें की प्रक्रिया जाननें के लिए आप नीचें दी गई लिंक पर क्लिक करें.