रीवा में लाड़ली बहना योजना को लेकर आई अपडेट, फटाफट से जानें 

मध्य प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 5 मार्च से आरंभ की गई है।

 इस योजना के तहत 23 से 60 आयु वर्ग की विवाहित पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

 योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं।

आवेदन पत्र भरवाने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं।

योजना के सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया की 266262 से अधिक फॉर्म ऑनलाइन दर्ज हो चुके है.

नपद पंचायत गंगेव में 23286, हनुमना में 23697, जवा में 25616, मऊगंज में 20174

रायपुर कर्चुलियान में 25903, जनपद पंचायत रीवा में 27367, जनपद पंचायत सिरमौर में 28813

तथा जनपद पंचायत त्योंथर में 25062 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं।

पूरी जानकारी के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.