– यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होंगी।
यूपी कन्या सुमंगला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
– आधार कार्ड– वोटर आईडी कार्ड– निवास प्रमाण पत्र– राशन कार्ड– आय प्रमाण पत्र