आइये जानते है स्टेप by स्टेप

पहले वर्ष में अग्निवीरो को 4.76 lakh का सालाना package प्रदान किया जाएगा। यह package 4 वर्ष में 6.92 lakh का हो जाएग।

अग्निवीरों को पहले वर्ष में प्रतिमाह 30,000 रुपए आवेदन प्रदान किया जाएगा। जिसमें 30% यानी कि ₹9000 PF की कटौती होगी और सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का PF अंशदान प्रदान किया जाएगा।

जिसके पश्चात प्रति माह ₹21000 की वेतन प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा साल में 10% वृद्धि वेतन में की जाएगी। चौथे साल में प्रतिमाह ₹40000 की वेतन अग्निवीर को प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा 4 साल के पश्चात एकमुश्त 11.71 लाख रुपए की सेवा निधि भी अग्निवीर को प्रदान की जाएगी। जिस पर कोई भी tax नहीं लगेगा।

इसके अलावा यदि किसी मुश्किल जगह पर posting होती है तो इस स्थिति में सेना के अन्य जवानों की तरह highship भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।

अग्निवीरों को 48 lakh रुपए का बीमा cover भी प्रदान किया जाएगा और यदि 4 साल की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो अग्निवीर के परिवार को ₹10000000 का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

अग्निवीरों को bank loan की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

अधिक जाननें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

ऐसे ही Trending Topic और रोचक वेबस्टोरी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें