PMAY 2023: SECC Family Member Details चेक कैसे करें ?

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana में SECC Family Member Details चेक करने के लिए लाभार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।

– अब वहां खुले पेज में Stakeholders के ऑप्शन पर जाएँ।

जिसके बाद आपके सामने लिस्ट खुल जाती है

वहां आपको SECC Family Member Details का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

– अब खुले हुए पेज में आपको अपने स्टेट का चुनाव करना है और PMAY आईडी नंबर दर्ज करना है।

इसके बाद गेट फॅमिली मेम्बर डिटेल पर क्लिक कर दे

फिर आपके सामने SECC Family Member Details खुल जाएंगी।

आगें की प्रक्रिया जाननें के लिए आपको निचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा

ऐसे ही Trending Topic और रोचक वेबस्टोरी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें