PM Kisan Yojana: हार्दिक शुभकामनाएँ, 13वीं किस्त घोषित, ऐसे ऑनलाइन स्थिति जांचें

पीएम किसान की 13वीं क़िस्त आपको मिलेगी, या नहीं यह जानने के लिए आप स्टेटस चेक कर सकते हैं.

स्टेप : 1

सबसे पहले आपको किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप : 2

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने के होमपेज ओपन होगा जिसमे आपको साइड में farmer corner में जाना होगा।

स्टेप : 3

इस सेक्शन में जाने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प होंगे। आपको beneficiary status पर क्लिक करना है।

स्टेप : 4

अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमे आपको आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, और बैंक खाता संख्या का ऑप्शन होगा।

स्टेप : 5

आप किसी भी विकल्प का चयन करके लाभार्थी का स्टेटस देख सकते है।

स्टेप : 6

माना की आपने पहला ऑप्शन चुना जोकि आधार कार्ड का है।

स्टेप : 7

अब आपको इसमें आधार कार्ड नंबर डालना होगा।

स्टेप : 8

आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपको Get Data पर क्लिक करना है।

स्टेप : 9

Get Data पर जैसे ही क्लिक करते है तो आपके सामने लाभार्थी की सूचि खुल जाएगी, इसमें आपको सारी मिल जाएगी की क़िस्त कब मिलेगी।