PM Kisan Yojana 14th Kist Status: 14वीं किस्त के पैसे दो हजार रुपए खाते में आये या नहीं, चेक करें

पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त अब आने ही वाली है।

पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan) पर रजिस्टर्ड 12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है।

अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, या आधार से बैंक खाता नहीं जुड़वाया है तो जल्द जुड़वा लें।

इतना ही नहीं कृषि विभाग से अपने खेत की खतौनी भी वेरीफाई करा लें, ताकि 14वीं किस्त में कोई रोड़ा न अटके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी को दिसंबर-मार्च 2022-23 की 2000 की किस्त या यूं कहें 13वीं किस्त जारी किया था।

करीब 8 करोड़ किसानों के खातों में उस दिन 2000-2000 रुपये आए थे।

अब 14वीं किस्त की तैयारी चल रही है।

दरअसल केंद्र और राज्य सरकारों की सख्ती के कारण फर्जी या अपात्र  लाभार्थियों का नाम किस्त पाने वाले किसानों की लिस्ट से लगातार कट रहा है।

आगे के स्टेप्स आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते है.

PM Kisan 14वीं क़िस्त को लेकर ताजा अपडेट देखनें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.