– आवेदन फॉर्म को अपडेट करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करना होगा. – 

– अब आप "Farmer Corner" मेनू पर जाये और वहा से "Updation For Self Registration" सबमेनु पर क्लिक करे। – 

– इसके बाद आप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search बटन पर क्लिक करें. – 

– अब आपके द्वारा भरे हुए आवेदन फॉर्म की जानकारी आ जायेगी. – 

– अब आप एक्शन सेक्शन के एडिट ऑप्शन पर क्लिक कर दे। – 

– अब यहाँ से आप ने जो भी गलत जानकारी भरी है, उसे चेंज कर ले और Save कर दे।

अधिक जाननें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

ऐसे ही Trending Topic और रोचक वेबस्टोरी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें