लाडली बहना योजना फॉर्म भरने में 'लाडली बहनों' के छूट रहे पसीने, OTP ने बढ़ाई परेशानी

1000 रूपए प्रतिमाह देने वाली लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने में महिलाओं को काफी परेशानी आ रही है.

लाडली बहना के फॉर्म ये फॉर्म नगर निकाय कार्यालयों में भराए जा रहे हैं.

25 मार्च से फॉर्म भरना चालू किया गया था, लेकिन नर्मदापुरम में अभी तक मात्र 3109 फार्म ही भरे गए हैं.

शुरुआत में महिलाओं को लग रहा था कि लाडली बहना बनना में आवेदन काफी आसान होगा, लेकिन स्थिति इसके उलट है.

अपने घर का कामकाज छोड़कर ये महिलाएं नगर पालिका में लाइनों में कई घंटों तक अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं.

लाडली बहना योजना का फॉर्म 25 मार्च से शुरू किया गया था, जो 30 अप्रैल तक चलेगा.

नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल एक दिन में लगभग 500 फॉर्म भरे जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, एक फॉर्म भरने में लगभग 2 मिनट का ही समय लगता है, पर  ओटीपी समय पर नहीं मिलने पर एक-एक फॉर्म भरने में काफी समय लग रहा है.

ओटीपी की वैलिडिटी मात्र 30 सेकंड की का रहती है.

अगर सही समय पर ओटीपी मिलता है तो फॉर्म भरने में अधिक समय नहीं लगता.

लेकिन ओटीपी समय से नहीं मिलने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.